अंडर-17 फीफा विश्व कप टीम के सदस्य अली और एफसी गोवा के फर्नाडिस भारतीय टीम में

By भाषा | Published: August 27, 2021 05:00 PM2021-08-27T17:00:53+5:302021-08-27T17:00:53+5:30

Ali, a member of the U-17 FIFA World Cup squad, and Fernandes of FC Goa in the Indian squad | अंडर-17 फीफा विश्व कप टीम के सदस्य अली और एफसी गोवा के फर्नाडिस भारतीय टीम में

अंडर-17 फीफा विश्व कप टीम के सदस्य अली और एफसी गोवा के फर्नाडिस भारतीय टीम में

फीफा अंडर-17 विश्व कप 2017 में खेलने वाले रहीम अली और एफसी गोवा के रक्षक सेरीटन फर्नाडिस को नेपाल के खिलाफ अगले महीने होने वाले दो मैत्री फुटबॉल मैचों के लिये शुक्रवार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया। भारत ने नेपाल के खिलाफ दो और पांच सितंबर को काठमांडू में होने वाले मैचों के लिये 25 सदस्यीय टीम का चयन किया है।भारतीय जूनियर टीम का सदस्य रहने के बाद 21 वर्षीय अली दो साल तक इंडियन एरोज की तरफ से खेले और फिर 2019 में चेन्नइयिन एफसी से जुड़ गये। वह भारत की अंडर-20 और अंडर-23 टीमों के भी सदस्य रहे।वह अब सुनील छेत्री, मनवीर सिंह और फारूख चौधरी के साथ अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगे।फर्नाडिस 28 वर्ष के हैं और वह इस साल एएफसी चैंपियन्स लीग में खेलने वाली एफसी गोवा टीम के सदस्य थे। वह मई में कोविड-19 से संक्रमित हो गये थे। एक अन्य रक्षक मंदार राव देसाई की टीम में वापसी हुई है। वह जून में कतर में विश्व कप क्वालीफिकेशन मैचों में नहीं खेले थे।क्रोएशिया के शीर्ष डिवीजन के क्लब एचएनके सिबनिक से जुड़ने वाले संदेश झिंगन को टीम में शामिल नहीं किया गया है। बेंगलुरू एफसी के विंगर उदांता सिंह को भी टीम में नहीं लिया गया है।भारतीय टीम सोमवार को नेपाल जाएगी। टीम इस प्रकार : गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह मोइरंगथेम, गुरप्रीत सिंह संधू।रक्षापंक्ति: प्रीतम कोटल, चिंगलेनसाना सिंह कोन्शम, मंदार राव देसाई, आकाश मिश्रा, राहुल भेके, सुभाषिश बोस, सेरीटन फर्नांडीस।मध्यपंक्ति: लालेंगमाविया, बिपिन सिंह, अनिरुद्ध थापा, सहल अब्दुल समद, ब्रैंडन फर्नांडीस, लिस्टन कोलासो, यासिर मोहम्मद, ग्लेन मार्टिंस, सुरेश सिंह वांगजाम, जैकसन सिंह, प्रणय हलदर।अग्रिम पंक्ति: मनवीर सिंह, रहीम अली, सुनील छेत्री, फारुख चौधरी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ali, a member of the U-17 FIFA World Cup squad, and Fernandes of FC Goa in the Indian squad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे