आईलीग में आइजोल एफसी का सामना नेरोका एफसी से
By भाषा | Updated: January 29, 2021 16:20 IST2021-01-29T16:20:53+5:302021-01-29T16:20:53+5:30

आईलीग में आइजोल एफसी का सामना नेरोका एफसी से
कोलकाता, 29 जनवरी पूर्व चैंपियन आइजोल एफसी आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां नेरोका एफसी से भिड़ेगा तो दोनों ही टीमें जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने का प्रयास करेंगी।
दोनों टीमें चार-चार अंक के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर चल रही हैं। मोहन बागान ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम दूसरे या तीसरे स्थान पर पहुंच सकती है। तीन टीमें अभी छह-छह अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रही हैं।
आइजोल ने पिछले मैच में इंडियन एरोज के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि नेरोका को गोकुलम केरल एफसी के खिालफ 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। दोनों ही टीमें अब कल होने वाले मुकाबले में जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष हाफ में जगह बनाने का प्रयास करेंगी।
नेरोका एफसी की डिफेंस की खामियों का गोकुलम केरल एफसी ने पूरा फायदा उठाया और टीम के कोच गिफ्ट रेखान अपनी रक्षा पंक्ति में सुधार चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत करना होगा। हम आइजोल एफसी के खिलाफ रक्षा पंक्ति की कमजोरी के साथ नहीं उतर सकते क्योंकि अपने खेलने की शैली के साथ वे हमारे ऊपर हावी हो सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।