विश्व कप क्वालीफायर के लिये टीम पहले भेजने को कतर की मंजूरी के इंतजार में एआईएफएफ

By भाषा | Published: May 12, 2021 04:43 PM2021-05-12T16:43:05+5:302021-05-12T16:43:05+5:30

AIFF awaiting Qatar's approval to send team first for World Cup qualifier | विश्व कप क्वालीफायर के लिये टीम पहले भेजने को कतर की मंजूरी के इंतजार में एआईएफएफ

विश्व कप क्वालीफायर के लिये टीम पहले भेजने को कतर की मंजूरी के इंतजार में एआईएफएफ

नयी दिल्ली, 12 मई अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने बुधवार को कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रीय टीम देश में अभ्यास नहीं कर सकती लिहाजा वह अगले महीने कतर में विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों से पहले विदेश में शिविर लगाने पर विचार कर रहा है।

भारत 2022 फीफा विश्व कप में प्रवेश की दौड़ से बाहर हो चुका है लेकिन 2023 एशियाई कप की दौड़ में है । कतर (तीन जून) , बांग्लादेश (सात जून) और अफगानिस्तान (15 जून) के खिलाफ अगले तीन मैच महत्वपूर्ण है ।

कोरोना महामारी के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से ग्रुप ई के बाकी मैच कतर में कराये जा रहे हैं ।

एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने कहा ,‘‘ हम भारत में शिविर नहीं लगा सकते तो दूसरा विकल्प देखना होगा ।’’

पहले मुख्य कोच इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में शिविर दो से 21 मई तक कोलकाता में लगना था । उसके बाद टीम को 22 मई को दुबई रवाना होना था जहां एक सप्ताह के शिविर के अलावा नुमाइशी मैच खेलने थे । कोरोना की दूसरी लहर के कारण यह सब रद्द करना पड़ा ।

यह पूछने पर कि क्या टीम को कतर जल्दी भेजने का इरादा है, दास ने कहा,‘‘ अगर हमें अनुमति मिल जाती है तो हम कतर फुटबॉल महासंघ से सूचना का इंतजार कर रहे हैं । अगर मंजूरी मिल जाती है तो हम पृथकवास में भी रियायत का अनुरोध करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIFF awaiting Qatar's approval to send team first for World Cup qualifier

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे