एआईएफएफ ने अंडर-23 एएफसी क्वालीफायर के लिये 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

By भाषा | Published: October 13, 2021 05:28 PM2021-10-13T17:28:23+5:302021-10-13T17:28:23+5:30

AIFF announces 28 probables for U-23 AFC Qualifiers | एआईएफएफ ने अंडर-23 एएफसी क्वालीफायर के लिये 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

एआईएफएफ ने अंडर-23 एएफसी क्वालीफायर के लिये 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने अगले साल होने वाले एएफसी अंडर-23 एशियाई कप के लिये राष्ट्रीय टीम के क्वालीफाईंग अभियान के मद्देनजर बुधवार को 28 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें धीरज सिंग मोइरांगथेम और अनीकेत जाधव भी शामिल हैं।

भारत को क्वालीफायर में ग्रुप ई में ओमान, किर्गिज गणराज्य और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ रखा गया है जिसमें मैच यूएई के फुजाइराज स्टेडियम में 25 से 31 अक्टूबर तक खेले जायेंगे।

एएफसी अंडर-23 एशियाई कप उज्बेकिस्तान में खेला जायेगा।

भारतीय अंडर-23 खिलाड़ी 17 अक्टूबर को बेंगलुरू में एकत्रित होंगे और अपने मैचों के लिये 20 अक्टूबर को यूएई के लिये रवाना होंगे।

गोलकीपर धीरज और फारवर्ड अनीकेत 2017 में घरेलू सरजमीं पर हुए अंडर-17 विश्व कप में भारीय टीम का हिस्सा थे।

संभावित खिलाड़ी:

गोलकीपर : धीरज सिंह मोइरांगथेम, प्रभुसुखन सिंह गिल, प्रतीक कुमार सिंह और मोहम्मद नवाज

डिफेंडर : नरेंदर गहलोत, बिकाश युमनाम, एलेक्स साजी, होरमिपाम युइवाह, हालेन नोंगट्डू, आशीष राय, सुमित राठी, आकाश मिश्रा, साहिल पंवार

मिडफील्डर : एसके साहिल, सुरेश सिंह, अमरजीत सिंह, लालरेंगमाविया, जैकसन सिंह, दीपक टांगरी, राहुल केपी, कोमल थाटल, निखिल राज, ब्राइस मिरांडा, प्रिंसटन रेबेलो

फारवर्ड : विक्रम प्रताप सिंह, रहीम अली, रोहित दानू, अनीकेत जाधव

भारतीय टीम 25 अक्टूबर को ओमान से, 28 अक्टूबर को यूएई से और 31 अक्टूबर को किर्गिज गणराज्य से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIFF announces 28 probables for U-23 AFC Qualifiers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे