कोविड-19 के बाद, ईएचवी-1 वायरस ने फवाद मिर्जा की ओलंपिक तैयारियां बाधित कीं

By भाषा | Updated: March 8, 2021 19:18 IST2021-03-08T19:18:22+5:302021-03-08T19:18:22+5:30

After Kovid-19, EHV-1 virus disrupts Fawad Mirza's Olympic preparations | कोविड-19 के बाद, ईएचवी-1 वायरस ने फवाद मिर्जा की ओलंपिक तैयारियां बाधित कीं

कोविड-19 के बाद, ईएचवी-1 वायरस ने फवाद मिर्जा की ओलंपिक तैयारियां बाधित कीं

नयी दिल्ली, आठ मार्च घोड़ों में इक्विन हर्पीज वायरस (ईएचीव-1) के फैलने से तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारत के एकमात्र घुड़सवार फवाद मिर्जा की ओलंपिक तैयारियों को बाधित कर दिया है जबकि पिछले साल कोविड-19 के कारण उनकी ट्रेनिंग प्रभावित हुई थी।

एशियाई खेलों के पदकधारी फवाद की तैयारियां उनके घोड़े ‘जारा 4’ को 14 दिन के पृथकवास के कारण रूक गयी है क्योंकि यूरोप में साल के इस समय घोड़ों में यह वायरस काफी सक्रिय हो जाता है।

उनके घोड़े के पृथकवास का मतलब है कि वह अपने पसंदीदा घोड़े पर ट्रेनिंग नहीं कर पायेंगे और उन्हें केवल उसकी देखभाल की अनुमति होगी जिससे उनकी ओलंपिक तैयारियों को झटका लगा।

उनके पिता हसनेन मिर्जा ने कहा, ‘‘फवाद जर्मनी में अपने ट्रेनिंग बेस पर है लेकिन उनका घोड़ा दो हफ्तों के लिये पृथकवास में है क्योंकि पूरे यूरोप में ईएचवी-1 वायरस फैला हुआ है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे इटली में एक छोटे टूर्नामेंट में ही खेले थे लेकिन पूरे यूरोप में इस वायरस के फैलने से अधिकारियों ने घोड़ों पर निगरानी रखने का फैसला किया है क्योंकि यह वायरस बहुत जल्दी फैलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Kovid-19, EHV-1 virus disrupts Fawad Mirza's Olympic preparations

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे