आडवाणी ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: October 20, 2021 19:39 IST2021-10-20T19:39:53+5:302021-10-20T19:39:53+5:30

Advani registers fifth consecutive win | आडवाणी ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

आडवाणी ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

मुंबई, 20 अक्टूबर दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीत का क्रम जारी रखते हुए जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर के राउंड रोबिन मैच में लक्ष्मण रावत को 4-2 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

यह क्वालीफायर भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ (बीएसएफआई) का राष्ट्रीय चयन टूर्नामेंट है।

विज्ञप्ति के अनुसार आडवाणी ने रावत को 61-67, 67-19, 84-23, 65-48, 43-75 और 68-31 से शिकस्त दी।

चयन टूर्नामेंट में यह आडवाणी की लगातार पांचवीं जीत है और अब उन्हें राष्ट्रीय चैंपियन आदित्य मेहता के खिलाफ खेलना है।

इससे पहले आदित्य ने पांचवें दौर के मुकाबले में लक्ष्मण को 4-3 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की।

आदित्य को तीसरे दौर में ध्वज हारिया के खिलाफ 2-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

महिला वाई कैंप वर्ग में तमिलनाडु की वर्षा संजीव और अनुपमा रामचंद्रन ने पांचवें दौर के मुकाबले में सीधे तीन फ्रेम में जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advani registers fifth consecutive win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे