अदिति ने इवन पार से की शुरुआत, संयुक्त 41वें स्थान पर

By भाषा | Updated: March 5, 2021 15:40 IST2021-03-05T15:40:55+5:302021-03-05T15:40:55+5:30

Aditi starts from Ivan Par, tied for 41st place | अदिति ने इवन पार से की शुरुआत, संयुक्त 41वें स्थान पर

अदिति ने इवन पार से की शुरुआत, संयुक्त 41वें स्थान पर

ओकाला (अमेरिका), पांच मार्च भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने पहले दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह एलपीजीए ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में संयुक्त 41वें नंबर पर हैं।

अदिति ने दूसरे और 12वें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पांचवें और 18वें होल में बोगी कर बैठी। वह शीर्ष पर काबिज नेली कोर्डा से पांच शॉट पीछे है।

अदिति पिछले सप्ताह गेनब्रिज एलपीजीए में संयुक्त 48वें स्थान पर रही थी।

कोर्डा ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और इस बीच एक भी बोगी नहीं की। यह 2021 में लगातार नौवां दौर है जबकि उन्होंने अंडर पार का स्कोर बनाया। पिछले सप्ताह उन्होंने एलपीजीए में अपना चौथा खिताब जीता था।

कोर्डा के अलावा एनसीएए चैंपियन जेनिफर कोपचो और आस्टिन अर्नस्टने भी 67 का कार्ड खेला और वे संयुक्त शीर्ष पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi starts from Ivan Par, tied for 41st place

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे