अदिति ने एएनए गोल्फ के कट में जगह बनायी

By भाषा | Updated: April 3, 2021 12:54 IST2021-04-03T12:54:20+5:302021-04-03T12:54:20+5:30

Aditi makes a cut in ANA Golf's cut | अदिति ने एएनए गोल्फ के कट में जगह बनायी

अदिति ने एएनए गोल्फ के कट में जगह बनायी

रैंचो मिराज (अमेरिका), तीन अप्रैल भारत की अदिति अशोक ने दूसरे दौर में पांच होल के अंदर तीन बर्डी बनाकर एएनए इंस्परेशन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनायी।

अदिति ने दूसरे दौर में पार स्कोर बनाया और वह 36 होल के बाद संयुक्त 59वें स्थान पर हैं।

महिला यूरोपीय टूर की तीन बार की विजेता 23 वर्षीय अदिति ने एएनए इंस्परेशन में दूसरी बार कट में जगह बनायी है। इससे पहले वह 2017 में कट में पहुंची थी और तब संयुक्त 42वें स्थान पर रही थी।

पहले दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने वाली अदिति पर एक समय जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। उन्होंने तीसरे, पांचवें और नौवें होल में बोगी की और एक समय वह चार ओवर पर थी जबकि कट एक ओवर में जाना तय था।

अदिति ने हालांकि 13वें, 16वें और 17वें होल में बर्डी बनायी और आखिर में एक ओवर पर पहुंच गयी।

थाईलैंड की पैटी तवातनाकित ने पहले दौर में 66 और दूसरे दौर में 69 का स्कोर बनाया। इससे उन्होंने एक शॉट की बढ़त बना ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi makes a cut in ANA Golf's cut

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे