अदिति एलए ओपन में संयुक्त 43वें स्थान पर

By भाषा | Updated: April 22, 2021 17:38 IST2021-04-22T17:38:24+5:302021-04-22T17:38:24+5:30

Aditi finished joint 43rd at LA Open | अदिति एलए ओपन में संयुक्त 43वें स्थान पर

अदिति एलए ओपन में संयुक्त 43वें स्थान पर

लास एंजिलिस, 22 अप्रैल भारत की अदिति अशोक पहले दौर में एक अंडर 70 के स्कोर के साथ यहां चल रहे ह्युगेल एयर प्रेमिया एलए ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 43वें स्थान पर हैं।

अदिति का स्कोर 14 हाल के बाद तीन अंडर था लेकिन वह इसके बाद दो बोगी कर गई जिससे उनका स्कोर एक अंडर रहा। उन्होंने पहले, 13वें, 14वें और 16वें होल में बर्डी की जबकि छठे, नौवें और 18वें होल में वह बोगी कर गईं।

अदिति संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही जेसिका कोर्डा और टिफानी चेन से छह शॉट पीछे हैं। इन दोनों ने 64 का स्कोर बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi finished joint 43rd at LA Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे