अदिति अशोक एलए ओपन में संयुक्त 39वें स्थान पर

By भाषा | Updated: April 25, 2021 14:22 IST2021-04-25T14:22:28+5:302021-04-25T14:22:28+5:30

Aditi Ashok placed joint 39th at LA Open | अदिति अशोक एलए ओपन में संयुक्त 39वें स्थान पर

अदिति अशोक एलए ओपन में संयुक्त 39वें स्थान पर

लास एंजिलिस, 25 अप्रैल भारतीय गोल्फर अदिति अशोक अंतिम दौर में दो ओवर 73 के लचर प्रदर्शन के साथ यहां ह्युगेल एयर प्रेमिया एलए ओपन में संयुक्त 39वें स्थान पर रहीं।

इस साल प्रत्येक टूर्नामेंट में कट हासिल करने वाली अदिति तीसरे दौर के बाद अच्छी स्थिति में थी लेकिन अंतिम दौर में दो बर्डी और चार बोगी के साथ तालिका में नीचे खिसक गई।

अदिति ने 13वें और 15वें होल में बर्डी की लेकिन चौथे, छठे, 10वें और 17वें होल में बोगी कर गई।

दिन की शुरुआत शीर्ष पर चल रही जेसिका कोर्डा से चार शॉट पीछे से करने वाली कनाडा की ब्रूक हेंडरसन ने चार अंडर 67 के स्कोर से कुल 16 अंडर 268 के स्कोर से खिताब जीता। उन्होंने 14 अंडर के मिंजी ली के 2019 में बनाए टूर्नामेंट रिकॉर्ड में सुधार किया।

कोर्डा अंतिम दौर में 72 के स्कोर से हेंडरसन से एक शॉट पीछे दूसरे स्थान पर रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi Ashok placed joint 39th at LA Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे