एसीटी हॉकी : आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत का सामना सेमीफाइनल में जापान से

By भाषा | Updated: December 20, 2021 12:42 IST2021-12-20T12:42:24+5:302021-12-20T12:42:24+5:30

ACT Hockey: Confident India face Japan in the semi-finals | एसीटी हॉकी : आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत का सामना सेमीफाइनल में जापान से

एसीटी हॉकी : आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारत का सामना सेमीफाइनल में जापान से

ढाका, 20 दिसंबर धीमी शुरूआत के बाद शानदार वापसी करने वाली गत चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मंगलवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान से खेलेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा ।

पिछले राउंड रॉबिन मैच में जापान को 6 . 0 से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं । अब उसकी नजरें एक और धमाकेदार जीत पर लगी होंगी ।

भारत को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगा वरना उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा ।

पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण में भारत के दस अंक है जबकि कोरिया छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है । जापान और पाकिस्तान के पांच पांच अंक है और मेजबान बांग्लादेश ने खाता नहीं खोला है।

तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे भारत को दक्षिण कोरिया ने 2 . 2 से ड्रॉ पर रोका । इसके बाद भारत ने बांग्लादेश को 9 . 0 से और पाकिस्तान को 3 . 1 से हराया । इसके बाद जापान को मात दी ।

उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जापान के खिलाफ पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किये थे और जापान के लिये भी वह कड़ी चुनौती साबित होंगे ।मिडफील्ड में मनप्रीत और हार्दिक सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है ।

दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह और शमशेर सिंह ने भी कुछ अच्छे फील्ड गोल किये हैं । भारत ने लीग मैच में जापान को हर विभाग में बौना साबित कर दिया और सेमीफाइनल में भी वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा ।

युवा गोलकीपर सूरज करकेरा ने अभी तक जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत सिंह के साथ डिफेंडरों ने जापान के खिलाफ पांच पेनल्टी कॉर्नर बचाये । भारत को इतने पेनल्टी कॉर्नर देने से बचना होगा । मामूली सी चूक उन्हें लगातार दूसरा एसीटी खिताब जीतने से वंचित कर सकती है ।

इस बीच दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना कोरिया से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ACT Hockey: Confident India face Japan in the semi-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे