अभिषेक सैनी ने बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता

By भाषा | Updated: December 6, 2021 18:05 IST2021-12-06T18:05:09+5:302021-12-06T18:05:09+5:30

Abhishek Saini won the Bangladesh International Challenge title | अभिषेक सैनी ने बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता

अभिषेक सैनी ने बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज का खिताब जीता

ढाका, छह दिसंबर भारत के अभिषेक सैनी ने हमवतन रित्विक संजीवी को फाइनल में सीधे गेम में हराकर यहां बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

रविवार को खेले गए फाइनल में सैनी ने रित्विक को 34 मिनट में 21-15 21-18 से हराया।

इससे पहले सेमीफाइनल में सैनी ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 17-21 21-15 21-15 से हराया जबकि रित्विक ने इंडोनेशिया के सुलिसतियो तेगर को 21-13 19-21 21-14 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था।

मेहरीन रिजा और आरती सारा सुनील की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल का खिताब जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में कस्तूरी राधाकृष्णन और वेनोशा राधाकृष्ण की मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में 22-20 21-12 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल फाइनल में हालांकि प्रतीक रानाडे और अक्षया वारंग की भारतीय जोड़ी को सचिन डियास और काविदी श्रीमानागे की श्रीलंका की जोड़ी के खिलाफ 15-21 18-21 से हार झेलनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Abhishek Saini won the Bangladesh International Challenge title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे