अगले मैच से पहले एक हफ्ते के ब्रेक से मदद मिलेगी,ओस की भूमिका को लेकर चिंतित : कोहली

By भाषा | Updated: October 25, 2021 13:12 IST2021-10-25T13:12:22+5:302021-10-25T13:12:22+5:30

A week's break before next match will help, worried about role of dew: Kohli | अगले मैच से पहले एक हफ्ते के ब्रेक से मदद मिलेगी,ओस की भूमिका को लेकर चिंतित : कोहली

अगले मैच से पहले एक हफ्ते के ब्रेक से मदद मिलेगी,ओस की भूमिका को लेकर चिंतित : कोहली

दुबई, 25 अक्टूबर पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में दस विकेट से करारी हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के अगले मैच के लिये छह दिन का ब्रेक होने से उनकी टीम को आत्ममंथन और नये सिरे से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी ।

भारत को विश्व कप में तीन दशक में पहली बार पाकिस्तान ने हराया । ममैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में अगले मैच से पहले लंबे ब्रेक के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने कहा ,‘‘ हर नजरिये से यह हमारे लिये अच्छा होगा । हम एक पूरा सत्र और आईपीएल खेलकर आ रहे हैं और उसके बाद विश्व कप ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के बड़े ब्रेक से फिटनेस का स्तर बनाये रखने में मदद मिलती है क्योंकि ऐसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।’’

कोहली ने कहा कि इस ब्रेक से अगले मैच से पूर्व नये सिरे से रणनीति बनाने में भी मदद मिलेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 विश्व कप हमेशा काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होता है । इस ब्रेक से हमें नये सिरे से वापसी में मद मिलेगी । हम पूरे आत्मविश्वास के साथ वापसी करके रणनीति पर अमल करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम के रूप में यह अच्छा ही हुआ । अब हमें आत्ममंथन और नये सिरे से तैयारी का मौका मिल गया ।’’

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ उन्नीस साबित हुई लेकिन यह भी कहा कि ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलेगा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ टॉस की भूमिका अहम होगी । दूसरे हाफ में इस तरह से ओस रही तो पहले हाफ में ज्यादा रन बनाने होंगे । ’’

उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पता है कि गलती कहां हुई और वे इसमें सुधार करेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘हमें पता है कि हमसे गलती कहां हुई । इस पर तस्वीर साफ है और यह अच्छी बात है । हम इस पर मेहनत करके आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि अभी काफी मैच खेलने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A week's break before next match will help, worried about role of dew: Kohli

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे