ओलंपिक में पड़ सकती है होटलों की कमी, समस्या दूर कर करने के लिए टोक्यो कर रहा है ये खास प्लान

By भाषा | Published: July 18, 2019 03:46 PM2019-07-18T15:46:56+5:302019-07-18T15:46:56+5:30

अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान टोक्यो में होटलों की कमी पड़ सकती है जिसके मद्देनजर क्रूस जहाजों को पानी पर ‘तैरते होटलों ’ में बदला जा सकता है।

A cruise ship stay - tourism surge and hotel shortage forces Tokyo Olympics to get creative | ओलंपिक में पड़ सकती है होटलों की कमी, समस्या दूर कर करने के लिए टोक्यो कर रहा है ये खास प्लान

ओलंपिक में पड़ सकती है होटलों की कमी, समस्या दूर कर करने के लिए टोक्यो कर रहा है ये खास प्लान

Highlightsअगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान टोक्यो में होटलों की कमी पड़ सकती है।ओलंपिक को देखते हुए जबर्दस्त निर्माण कार्य के बावजूद टोक्यो में 14000 कमरे कम पड़ सकते हैं।क्रूस जहाजों को पानी पर ‘तैरते होटलों ’ में बदला जा सकता है।

योकोहामा, 18 जुलाई। अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान टोक्यो में होटलों की कमी पड़ सकती है जिसके मद्देनजर क्रूस जहाजों को पानी पर ‘तैरते होटलों ’ में बदला जा सकता है। ओलंपिक को देखते हुए जबर्दस्त निर्माण कार्य के बावजूद टोक्यो में 14000 कमरे कम पड़ सकते हैं।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि बड़े बड़े जहाजों को अस्थायी रूप से होटलों में बदला जा सकता है। जापान की सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसी जेटीबी ने ओलंपिक के दौरान 1011 केबिन का ‘सन प्रिंसेस’ जहाज बुक रखा है जिसमें जकुजी से लेकर थिएटर तक सब कुछ है।

एजेंसी ओलंपिक स्पर्धाओं के टिकटों के साथ पैकेज का प्रस्ताव दे रही है लेकिन ये सस्ते नहीं हैं। बालकनी के साथ एक कमरे का दो रात का किराया 1850 डॉलर है जिसके साथ ओलंपिक फुटबाल मैच के टिकट मिल रहे हैं। वहीं 50 स्कवेयर मीटर के सुएट का दो रात का किराया 6700 डॉलर है जिसके साथ बेसबाल के टिकट मिलेंगे। एजेंसी के टोक्यो 2020 प्रोजेक्ट प्रमुख मिनोरू कुज ने कहा, ‘‘हमें पता है कि अच्छे होटलों की कमी रहेगी और हमारे पैकेज की मांग भी बढेगी।’’

Web Title: A cruise ship stay - tourism surge and hotel shortage forces Tokyo Olympics to get creative

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Olympicओलंपिक