लाइव न्यूज़ :

#KuchhPositiveKarteHain: असम का सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी जो सेवानिवृत्ति के अगले ही दिन स्कूल पहुंचा!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 22, 2018 13:55 IST

भारत तमाम समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन उन सब के बीच कुछ ऐसी कहानियां हैं जो हमें सुकून दे जाती हैं। #KuchhPositiveKarteHain कैंपेन में आज कहानी असम के डीजीपी रहे मुकेश सहाय की जो सेवानिवृत्ति के अगले ही दिन स्कूल पहुंचे।

Open in App

असम के भरलुमुख इलाके के सोनाराम हायर सेकेंड्री स्कूल जाएंगे तो सफेद शर्ट और काली पैंट में एक शख्स दिखाई देंगे। क्लासरूम में गणित के समीकरणों को सुलझाते हुए। बड़े प्यार से छात्रों की जिज्ञासाओं को शांत करते हुए। ये शख्स कोई और नहीं कुछ दिन पहले तक असम के टॉप-कॉप रहे मुकेश सहाय हैं। कुछ महीने पहले तक बदमाशों के जी का जंजाल रहे मुकेश सहाय इस समय बीजगणित के समीकरण हल कर रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद मुकेश सहाय का ये फैसला एक प्रेरणा है। #KuchhPositiveKarteHain कैंपेन में आज कहानी असम के डीजीपी रहे मुकेश सहाय की जो सेवानिवृत्ति के अगले ही दिन स्कूल पहुंचे।

34 सालों तक प्रशासनिक सेवा में रहे मुकेश सहाय 30 अप्रैल को असम के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) के पद से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट से पहले ही उन्होंने तय कर लिया था आगे क्या करना है। अपराधियों के पीछे बहुत भाग लिए अब नई फसल को अपराध की तरह जाने से रोकना है। इसके बाद उन्होंने सोनाराम हायर सेकेंड्री स्कूल में गणित का अध्यापक बनने का फैसला किया। स्कूल में दो साल से गणित का कोई अध्यापक ही नहीं था।

सोनाराम हायर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल द्विजेंद्र नाथ के अनुसार इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी जब उन्होंने मुकेश सहाय को एक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। प्रिंसिपल ने बताया, 'इस स्कूल की स्थापना 1984 में हुई थी। यहां से पढ़कर बड़े-बड़े राजनेता बने हैं। लेकिन 2016 से स्कूल में गणित का कोई अध्यापक नहीं था। मैं केमिस्ट्री का अध्यापक हूं उसके बावजूद गणित की कक्षाएं लेता था।'

मुकेश सहाय ने गणित के अध्यापक की जरूरत देखते हुए पढ़ाने की इच्छा व्यक्ति की। उन्होंने अगस्त 2017 में भी पढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन व्यस्त प्रशासनिक कामकाज के चलते बात नहीं बन सकी। लेकिन 30 अप्रैल 2018 को रिटायर होने के अगले ही दिन उन्होंने प्रिंसिपल से संपर्क किया और 7 मई से स्कूल में पढ़ाने की शुरुआत कर दी। वो नियमित रूप से गणित की कक्षाएं लेते हैं।

मुकेश सहाय का कहना है कि उन्होंने इससे पहले कभी अध्यापक के रूप में काम नहीं किया। हालांकि पुलिस अधिकारी को दी गई ट्रेनिंग से मदद मिली। अपने शुरुआती दिनों में पैसे कमाने के लिए वो मजबूरी में ट्यूशन पढ़ाते थे। सोनाराम स्कूल के छात्रों को पूर्णकालिक गणित का अध्यापक मिलने से खुशी है।

Northeast Now ने पूर्व डीजीपी मुकेश सहाय का साक्षात्कार किया। सहाय ने बताया, 'मेरे लिए पुलिस और अध्यापन दोनों समाज की सेवा है। 34 साल की सेवा के बाद मैं डीजीपी पद से रिटायर हुआ ये मेरे लिए गर्व की बात है। पिछले साल जब मैं इस स्कूल में आया तो प्रिंसिपल ने मुझे बताया कि यहां गणित का अध्यापक नहीं है। हालांकि अब इस स्कूल में दो गणित के अध्यापक हैं लेकिन मैं 10वीं के छात्रों को गणित पढ़ाता हूं। मेरी तपस्या तभी सफल होगी जब छात्र परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'

मुकेश सहाय का कहना है, 'शिक्षा का व्यापक असर होता है। अगर लोग शिक्षित और जागरूक होंगे तो अपराधिक गतिविधियां कम हो जाएंगी। सिर्फ किताबें शिक्षा से कुछ नहीं होगा। बच्चों में लैंगिग असमानता, बड़ों का आदर, लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना होगा।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :कुछ पॉजिटिव करते हैंअसमअसली नायक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

क्रिकेटRishabh Pant Captaincy Reaction: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं क्या?, 1 मैच का कप्तान बनकर खुश नहीं ऋषभ पंत?, वायरल

क्रिकेटIndia vs South Africa, 2nd Test: गिल नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी?, स्पिन पहेली से कैसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज?, कोलकाता मैच याद ताजा, सुबह 9 बजे से मैच शुरू

क्राइम अलर्ट12 नवंबर को बड़ी कामयाबी, दिल्ली में 1.10 करोड़ और असम में 1.3 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 3 महिला अरेस्ट, झारखंड में 27 लाख रुपये मूल्य की अफीम जब्त

फील गुड अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू