लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र के वाशिम में कोविड-19 का कहर, एक हॉस्टल के 229 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

By विनीत कुमार | Updated: February 25, 2021 12:31 IST

महाराष्ट्र सहित देश भर में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। वाशिम में एक हॉस्टल से 229 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

Open in App
ठळक मुद्देवाशिम में एक हॉस्टल से 229 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले, हॉस्टल से जुड़े 3 कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में इस हॉस्टल में अमरावती, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा और अकोला जिले से करीब 327 छात्र रहते हैंमहाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 8,807 नए मामले सामने आए थे, अब तक राज्य में 51,937 लोगों की हो चुकी है मौत

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। वाशिम में बुधवार को कोरोना के 318 नए मरीज मिले। इसमें सबसे चौंकाने वाला मामला एक हॉस्टल से सामने आया है। यहां गुरुवार सुबह के अपडेट के अनुसार 229 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

इतनी बड़ी संख्या में एक हॉस्टर से कोरोना के मामले सामने आने के बाद खलबली मच गई है। मामला रिसोड़ तहसील के गांव देगांव स्थित निवासि आश्राम शाला से जुड़ा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हॉस्टल से जुड़े 3 कर्मचारी भी इस संक्रमण की चपेट में आ गये है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरावती, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा और अकोला जिले से करीब 327 छात्र इस छात्रावास में रहते हैं। हालांकि हालात को देखते हुए स्कूल परिसर को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। 

पिछले सप्ताह ही इन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई। वाशिम की बात करें तो यहां कुछ दिन पहले एक मंदिर में कोरोना के प्रोटोकॉल का उल्लघंन की बात सामने आई थी। 

महाराष्ट्र में 8000 से अधिक नए कोरोना मामला

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बुधवार को करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई। 

साथ ही 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई। राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नये मामले सामने आए थे। 

मुंबई शहर में कोविड-19 के सबसे अधिक नए मामले सामने आए। बुधवार को मुंबई में 1,167 नए मामले सामने आए। नागपुर जिला (नागपुर शहर को छोड़कर) और अमरावती शहर में क्रमश: 818 और 627 नए मामले सामने आए। पुणे में 743 नए मामले सामने आए।

भारत में कोविड-19 के 16,738 नए मामले

पूरे देश की बात करें तो गुरुवार सुबह के अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,46,914 हो गई। देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई।

देश में अभी कुल 1,51,708 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.37 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1,56,705 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार देश में 24 फरवरी तक 21,38,29,658 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटे में जिन 138 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 80, केरल के 17, पंजाब के सात और कर्नाटक तथा तमिलनाडु के छह-छह लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,56,705 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,937, तमिलनाडु के 12,478, कर्नाटक के  12,309, दिल्ली के 10,905, पश्चिम बंगाल के 10,256, उत्तर प्रदेश के 8,721 और आंध्र प्रदेश के 7,168 लोग थे। 

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट