महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। वाशिम में बुधवार को कोरोना के 318 नए मरीज मिले। इसमें सबसे चौंकाने वाला मामला एक हॉस्टल से सामने आया है। यहां गुरुवार सुबह के अपडेट के अनुसार 229 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इतनी बड़ी संख्या में एक हॉस्टर से कोरोना के मामले सामने आने के बाद खलबली मच गई है। मामला रिसोड़ तहसील के गांव देगांव स्थित निवासि आश्राम शाला से जुड़ा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार हॉस्टल से जुड़े 3 कर्मचारी भी इस संक्रमण की चपेट में आ गये है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमरावती, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा और अकोला जिले से करीब 327 छात्र इस छात्रावास में रहते हैं। हालांकि हालात को देखते हुए स्कूल परिसर को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
पिछले सप्ताह ही इन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई। वाशिम की बात करें तो यहां कुछ दिन पहले एक मंदिर में कोरोना के प्रोटोकॉल का उल्लघंन की बात सामने आई थी।
महाराष्ट्र में 8000 से अधिक नए कोरोना मामला
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बुधवार को करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई।
साथ ही 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई। राज्य में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 6,218 नये मामले सामने आए थे।
मुंबई शहर में कोविड-19 के सबसे अधिक नए मामले सामने आए। बुधवार को मुंबई में 1,167 नए मामले सामने आए। नागपुर जिला (नागपुर शहर को छोड़कर) और अमरावती शहर में क्रमश: 818 और 627 नए मामले सामने आए। पुणे में 743 नए मामले सामने आए।
भारत में कोविड-19 के 16,738 नए मामले
पूरे देश की बात करें तो गुरुवार सुबह के अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,46,914 हो गई। देश में करीब एक महीने बाद एक दिन में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 138 और मरीजों की वायरस से मौत हुई।
देश में अभी कुल 1,51,708 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.37 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 1,56,705 हो गई है। आईसीएमआर के अनुसार देश में 24 फरवरी तक 21,38,29,658 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में जिन 138 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 80, केरल के 17, पंजाब के सात और कर्नाटक तथा तमिलनाडु के छह-छह लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,56,705 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,937, तमिलनाडु के 12,478, कर्नाटक के 12,309, दिल्ली के 10,905, पश्चिम बंगाल के 10,256, उत्तर प्रदेश के 8,721 और आंध्र प्रदेश के 7,168 लोग थे।
(भाषा इनपुट)