जाने-माने मराठी लेखक, नाटककार रत्नाकर मत्कारी का निधन, पिछले सप्ताह कोरोना से हुए थे संक्रमित

By भाषा | Published: May 18, 2020 01:53 PM2020-05-18T13:53:48+5:302020-05-18T13:53:48+5:30

देश भर में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2,347 नये मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,053 हो गई है।

Veteran Marathi writer Ratnakar Matkari dies at the age of 81 | जाने-माने मराठी लेखक, नाटककार रत्नाकर मत्कारी का निधन, पिछले सप्ताह कोरोना से हुए थे संक्रमित

मराठी लेखक रत्नाकर मत्कारी का निधन (फाइल फोटो)

Highlightsरत्नाकर मत्कारी का बच्चों के लिए कहानी की किताबों से लेकर नाटक लिखने तक मराठी साहित्य में रहा अहम योगदानमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जताया दुख, कहा- 'हमने एक अनमोल रत्न खो दिया'

मुम्बई: जाने-माने मराठी लेखक एवं नाटककार रत्नाकर मत्कारी का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगर मरोल स्थित एक अस्पताल में रविवार रात उनका निधन हो गया।

अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। एक लेखक ने कहा कि बच्चों के लिए कहानी की किताबों से लेकर नाटक लिखने तक मराठी साहित्य में उनका योगदान अभूतपूर्व था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि साहित्य की दुनिया का हमने एक अनमोल रत्न खो दिया। उन्होंने बच्चों से लेकर बड़ों तक, सबके लिए लिखा। ठाकरे ने कहा, 'नाटकों, लघु कथाओं, उपन्यास आदि में उनके अपार योगदान ने मराठी साहित्य की दुनिया को समृद्ध किया।' 

बता दें कि महाराष्ट्र देश भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां रविवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2,347 नये मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,053 हो गई। विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत हुई जिनमें से 38 मौतें अकेले मुंबई में हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,198 हो गई है। 

अच्छी बात ये है कि राज्य में कोविड-19 का इलाज कराकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,688 हो गई है जबकि 24,161 मरीज उपचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित मुंबई में 20,150 कोविड-19 मरीज हैं, जिनमें से 734 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Veteran Marathi writer Ratnakar Matkari dies at the age of 81

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे