टमाटर की मंहगाई से मिलेगी राहत, नागपुर में 40 रु. किलो हुई कीमत, बारिश थमते ही हुई बंपर आवक

By आनंद शर्मा | Published: August 12, 2023 08:50 PM2023-08-12T20:50:26+5:302023-08-12T20:52:15+5:30

होलसेल में टमाटर का रेट शनिवार को 40 रुपए प्रति किलो पर आने से खुदरा बाजार में भी इसका रेट एरिया और क्वालिटी अनुसार 60-80 रुपए के आसपास बोला गया। यह रेट जल्द ही और कम होने की उम्मीद है।

There will be relief from the inflation of tomato, 40 rupees in Nagpur. cost per kg | टमाटर की मंहगाई से मिलेगी राहत, नागपुर में 40 रु. किलो हुई कीमत, बारिश थमते ही हुई बंपर आवक

टमाटर अब महंगाई के इस चक्रव्यूह से बाहर आ गया है

Highlights टमाटर अब महंगाई के इस चक्रव्यूह से बाहर आ गया है नागपुर में टमाटर का रेट होलसेल में 40 रुपए पर पहुंच गया हैशनिवार को नागपुर में टमाटर की आवक बढ़ गई

नागपुर : बीते कई दिनों से भाव खा रहा लाल टमाटर अब महंगाई के इस चक्रव्यूह से बाहर आ गया है। वह फिर से आम लोगों की थाली की शान बढ़ाने को तैयार है। इसकी वजह नागपुर में टमाटर का रेट होलसेल में 40 रुपए पर पहुंचना है। इसमें और गिरावट आने की भी संभावना बनी हुई है। इससे खुदरा बाजार में रेट काबू में आना तय है।

महात्मा फुले सब्जी बाजार आढ़तिया एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी राम महाजन ने ‘लोस’ को बताया कि शनिवार को नागपुर में टमाटर की आवक बढ़ गई। इससे होलसेल में रेट 40 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। जबकि गुरुवार को यह रेट 80 रुपए के आसपास बने हुए थे। शुक्रवार को सब्जी मंडी बंद रहती है। शनिवार को नए सप्ताह की शुरुआत होने के साथ ही संगमनेर, नाशिक, बुलढाणा, संभाजीनगर, बैंगलुरु, मदनपल्ली से टमाटर की बड़े पैमाने पर आवक हुई।

महाजन के मुताबिक, पिछले 8-10 दिनों से बारिश नहीं हो रही है। इससे रास्ते क्लीयर होने के साथ ही खेतों में काम करने के लिए मजदूर भी मिल रहे हैं। खेत में जाकर काम करना भी आसान हो गया है। वहीं, खेत में लगाई गई टमाटर की फसल भी आ गई है। इन सभी वजहों से नागपुर में शनिवार को टमाटर की पहले की तरह सामान्य आवक हुई। वहीं, पिछले कुछ दिनों से आवक कमजोर होने से रेट आसमान छू रहे थे। इससे महंगे टमाटर की मांग भी घट गई थी।

इस तरह, उठाव कम होने और आवक बढ़ने से शनिवार को लाल टमाटर के रेट अचानक से 40 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। इससे उम्मीद है कि अगले एक दो दिनों में हालात सामान्य हो जाएंगे। हालांकि, यह सबकुछ झमाझम बारिश न होने पर निर्भर है।

Web Title: There will be relief from the inflation of tomato, 40 rupees in Nagpur. cost per kg

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे