निजी बस संचालक वसूल रहे हैं मनमानी किराया, 8 दिन चलाई जाएंगी अतिरिक्त 'शिवशाही'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 30, 2019 02:53 PM2019-10-30T14:53:07+5:302019-10-30T15:00:34+5:30

पुणे से नागपुर के लिए चलने वाली शिवशाही बसें फुल चल रही हैं.

Private bus operators are charging arbitrary fare, 8 days additional 'Shiv Shahi' will be run | निजी बस संचालक वसूल रहे हैं मनमानी किराया, 8 दिन चलाई जाएंगी अतिरिक्त 'शिवशाही'

फाइल फोटो

Highlights महाराष्ट्र राज्यमार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) अगले आठ दिन तक अतिरिक्त शिवशाही (सीटर) बसें चला रहा हैनिजी बस संचालक त्योहार के मौके पर करीब दोगुना किराया वसूलने में परहेज नहीं कर रहे हैं.

त्यौहार के दौर में बसों का किराया मनमाना वसूला जा रहा है. पुणे के लिए तो खासतौर पर दिक्कतें बनी हुई हैं. निजी बस संचालक तो इस खास मौके पर करीब दोगुना किराया वसूलने में परहेज नहीं कर रहे हैं. यात्रियों की भीड़ बढ़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र राज्यमार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) अगले आठ दिन तक अतिरिक्त शिवशाही (सीटर) बसें चला रहा है. इसकी शुरुआत सोमवार से की गई है.

त्यौहार के लिए पुणे से नागपुर पहुंचे कर्मचारी, कारोबारी व विद्यार्थी अब वापसी के दौरान भी एसटी की शिवशाही से ही लौट रहे हैं. यही वजह है कि पुणे से नागपुर के लिए चलने वाली शिवशाही बसें फुल चल रही हैं.

स्मार्ट सिटी में जगह-जगह कचरा

स्मार्ट सिटी की तरफ बढ़ रहे नागपुर शहर में पिछले तीन-चार दिनों से साफ-सफाई नहीं हो रही है. इससे जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं. यहां दुर्गंध फैल रही है. इससे नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया है. दिवाली का त्यौहार शहर में सर्वत्र उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन सड़कों पर सफाई कर्मचारी नहीं दिख रहे हैं.

घर-घर पहुंच कर कचरा उठाने की व्यवस्था गड़बड़ हो जाने से नागरिक सड़क के किनारे अथवा खुली जगह पर कचरा डाल रहे हैं. सक्करदरा तालाब की बगल में कचरा संकलन के लिए रखे गए कुंड के आसपास कचरा बिखरा पड़ा है. सक्करदरा क्षेत्र के छोटा ताजबाग क्षेत्र में कचरे के ढेर लगे हुए हैं. यही स्थिति सक्करदरा के बुधवार बाजार की है. बाजार में साफ-सफाई नहीं हो रही है. इससे जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं.

ताजुद्दीन बाबा उड़ान पुल के नीचे का कचरा नहीं उठाया जा रहा है. यहां पिछले तीन-चार दिनों से कचरा पड़ा हुआ है. महाल के राजविलास टॉकीज के परिसर में सार्वजनिक शौचालय के पास भी कचरे के ढेर लगे हुए हैं. यहां बगल में ही अनेक दुकानें हैं. दुकानों में आने वाले ग्राहकों और सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों को कचरे की दुर्गंध से भारी परेशानी हो रही है.

Web Title: Private bus operators are charging arbitrary fare, 8 days additional 'Shiv Shahi' will be run

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे