Pune Hit-And-Run: कार ने बाइक को मारी टक्कर, गश्त पर निकले सिपाही की मौके पर मौत, 1 घायल
By आकाश चौरसिया | Updated: July 8, 2024 11:20 IST2024-07-08T10:54:38+5:302024-07-08T11:20:51+5:30
पुणे सिटी पुलिस डीसीपी ने हादसे पर बताया कि एक पुलिस सिपाही की मौके पर मौत हो गई है और कल रात पुणे शहर के बोपोडी इलाके में एक कार ने दो बाइक सवार बीट मार्शलों को टक्कर मार दी, जिससे एक अन्य घायल हो गया।

फाइल फोटो
Pune Hit-And-Run: महाराष्ट्र के पुणे से एक और घटना सामने आ रही है, जिसमें रविवार को देर रात में पेट्रोलिंग करते समय पुलिस सिपाही की बाइक को कार ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। पुणे के बोपोडी क्षेत्र में यह घटना हुई है। न्यूज एजेंसी की मानें तो यह हादसा पुणे पुलिस के जोन अधिकार क्षेत्र में हुआ। पुलिस सक्रिय रूप से इस मामले की तहकीकात कर रही है और फिलहाल हादसे में आरोपी की पहचान के लिए तालाशी अभियान चला रही। माना ये जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर की जिमम्मेदारी है, जिसने पुलिस अधिकारी की बाइक को टक्कर मारी है।
रविवार की रात को कार से बाइक में लगी टक्कर से 42 वर्षीय महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही सामाधान कोली की हादसे में मृत्यु हो गई, जबकि संजोग शिंदे जो 36 वर्षीय है वो अभी गंभीर स्थिति में है और निजी अस्पताल मे उनका उपचार जारी है। यह बात इंडियन एक्सप्रेस ने पुणे पुलिस अधिकारी के हवाले से बताई है। खबरों के मुताबिक, यह हादसा रात 1:30 बजे हुआ बोपोड़ी अंडरपास में घटा। यह जानकारी खड़की पुलिस स्टेशन के जरिए सामने आई।
Pune, Maharashtra | One Police personnel was killed, and another injured when a four-wheeler vehicle hit two bike-borne beat marshals in Bopodi area of Pune city last night. Police are investigating the matter and working to identify and arrest the accused driver: DCP, Vijay…
— ANI (@ANI) July 8, 2024
पुणे सिटी पुलिस डीसीपी विजय नगर ने हादसे पर कहा, एक पुलिस सिपाही की मौके पर मौत हो गई है और कल रात पुणे शहर के बोपोडी इलाके में एक कार ने दो बाइक सवार बीट मार्शलों को टक्कर मार दी, जिससे एक अन्य घायल हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही और अभी आरोपी की पहचान का काम जारी और खबरों के मुताबिक मुख्य आरोपी ड्राइवर है।