पीएम मोदी 19 को महाराष्ट्र के नासिक में रैली करेंगे, सीएम फड़नवीस की महाजनादेश यात्रा का समापन होगा

By भाषा | Published: September 11, 2019 06:15 PM2019-09-11T18:15:56+5:302019-09-11T18:15:56+5:30

यह रैली प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की महाजनादेश यात्रा के समापन के दौरान होगी। भाजपा के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र भाजपा के सचिव लक्ष्मण सावजी ने बताया कि इस रैली का आयोजन तपोवन इलाके में किया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर है।

PM Modi will rally in Nashik, Maharashtra on 19th, CM Fadnavis' Mahajadanesh Yatra will end | पीएम मोदी 19 को महाराष्ट्र के नासिक में रैली करेंगे, सीएम फड़नवीस की महाजनादेश यात्रा का समापन होगा

ह रोड शो सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। यह तीनों विधानसभा क्षेत्र अभी भाजपा के पास है।

Highlights मोदी 19 सितंबर को महाजनादेश यात्रा के समापन के दौरान यहां तपोवन इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 18 सितंबर को नासिक में रोडशो आयोजित करेंगे।

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासिक में इस महीने की 19 तारीख को एक रैली को संबोधित करेंगे।

यह रैली प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की महाजनादेश यात्रा के समापन के दौरान होगी। भाजपा के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र भाजपा के सचिव लक्ष्मण सावजी ने बताया कि इस रैली का आयोजन तपोवन इलाके में किया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर है।

उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 सितंबर को महाजनादेश यात्रा के समापन के दौरान यहां तपोवन इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 18 सितंबर को नासिक में रोडशो आयोजित करेंगे। यह रोड शो सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा। यह तीनों विधानसभा क्षेत्र अभी भाजपा के पास है। 

Web Title: PM Modi will rally in Nashik, Maharashtra on 19th, CM Fadnavis' Mahajadanesh Yatra will end

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे