महाराष्ट्र में आज उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव के अलावा तीनों पार्टियों के 2-2 नेता आज मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस की तरफ से शपथ लेने वाले दो नेताओं की लिस्ट में एक नाम नितिन राउत का भी है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि नितिन राउत कौन हैं, और उनका राजनीतिक इतिहास क्या रहा है!
शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले नितिन राउत का नाम जोड़ा गया-महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से कुछ देर पहले कांग्रेस की ओर से नेता अशोक चव्हाण का नाम बदलकर नितिन राउत को मंत्री बनाने का फैसला किया गया है। इसके पीछे आदर्श सोसायटी घोटाला वजह बताया जा रहा है। इस मामले में कल ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से जांच शुरू कर दी है।
नितिन राउत कौन हैं? नितिन राउत नागपुर से आने वाले दलित नेता समुदाय के नेता हैं। यही वजह है कि राज्य के दलितों के बीच कांग्रेस की छवी बेहतर करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कांग्रेस के इस फैसले से नागपुर बेल्ट में पार्टी की पैठ मजबूत होगी। साफ शब्दों में कहें तो प्रदेश में नितिन राउत के जरिए कांग्रेस दलितों में बड़ा मैसेज देना चाहती है। एक तरह से कांग्रेस द्वारा नितिन राउत को मंत्री बनाना सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को मैनेज करना है।मंत्री रह चुके हैं नितिन-महाराष्ट्र सरकार में नितिन राउत इससे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, तब जल संरक्षण मंत्री के रूप में नितिन अपनी भूमिका निभा चुके हैं। यही वजह है कि अनुभवी होने की वजह से भी उन्हें यह पद ऑफर किया गया है।