एयरलिफ्ट कर पुणे पहुंचा नागपुर का हार्ट, मानव हृदय प्रत्यारोपण के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

By फहीम ख़ान | Published: July 26, 2023 04:53 PM2023-07-26T16:53:46+5:302023-07-26T17:52:50+5:30

भारतीय वायुसेवा के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, एक जीवित मानव हृदय को प्रत्यारोपण के लिए पुणे भेजा गया है.

Nagpur's heart reached Pune by airlifting green corridor made for human heart transplant | एयरलिफ्ट कर पुणे पहुंचा नागपुर का हार्ट, मानव हृदय प्रत्यारोपण के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

photo-lokmat

Highlightsस्थानीय प्रशासन की मदद से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. भारतीय वायुसेना के एएन -32 विमान से नागपुर से पुणे ले जाया गया.आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियो-थोरेसिक साइंसेज में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज में प्रत्यारोपित किया जा सके.

नागपुरः पुणे के एक मरीज के लिए बुधवार को नागपुर से एक हार्ट को एयर लिफ्ट किया गया. इस हार्ट को एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. भारतीय वायुसेवा के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, एक जीवित मानव हृदय को प्रत्यारोपण के लिए पुणे भेजा गया है.

इसके लिए बुधवार को एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. एयरपोर्ट पहुंचने पर जीवित मानव हृदय को भारतीय वायुसेना के एएन -32 विमान से नागपुर से पुणे ले जाया गया, ताकि इसे आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियो-थोरेसिक साइंसेज में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज में प्रत्यारोपित किया जा सके.

दो माह पहले भी किया गया था एयरलिफ्ट 

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी भारतीय वायुसेना ने 30 मई 2023 को इसी तरह प्रत्यारोपन के लिए मानव अंग को एयरलिफ्ट किया था. वायुसेना के विमान ने तेज आंधी के बावजूद चंडीगढ़ से आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर), दिल्ली में मानव लिवर को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया था.

Web Title: Nagpur's heart reached Pune by airlifting green corridor made for human heart transplant

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे