लाइव न्यूज़ :

Nagpur Flashback: 1995 के चुनाव में भाजपा ने भी साबित किया अपना जनाधार, निर्दलियों की भी धूम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 14, 2019 13:49 IST

नागपुर में 1995 के विधानसभा चुनाव अनूठे साबित हुए. भाजपा-शिवसेना युति ने सभी समीकरणों को ध्वस्त करते हुए राज्य में पहली पर भगवा लहराया. नागपुर में भी इसका साफ असर दिखा. इन सब के बीच जिले की रामटेक संसदीय सीट में समाहित पांच में से चार सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा कर जिले की राजनीति को नया मोड़ दे दिया.

Open in App

कमल शर्मा

नागपुर में 1995 के विधानसभा चुनाव अनूठे साबित हुए. भाजपा-शिवसेना युति ने सभी समीकरणों को ध्वस्त करते हुए राज्य में पहली पर भगवा लहराया. नागपुर में भी इसका साफ असर दिखा. इन सब के बीच जिले की रामटेक संसदीय सीट में समाहित पांच में से चार सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा कर जिले की राजनीति को नया मोड़ दे दिया.  इस क्रम में कई दिग्गज नेता जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए. इस चुनाव की एक और विशेषता उम्मीदवारों की रिकार्ड संख्या रही. पश्चिम नागपुर में तो 51 उम्मीदवार मैदान में थे.

उत्तर में पहली बार खिला कमल

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर भाजपा  के उम्मीदवार भोला बढ़ेल ने जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया. हालांकि बढ़ेल पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर थे लेकिन कांग्रेस के सहयोग से लड़ रही खोरिपा का दांव काफी मजबूत था. रिकार्ड 39 उम्मीदवारों के संघर्ष में बढ़ेल ने  66888 वोट के साथ जीत दर्ज की. खोरिपा के निवर्तमान विधायक  उपेंद्र शेंडे 44320 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. शेख हुसैन (कांग्रेस नेता नहीं ) ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार 11872 वोट लिए. रामरतन मोटघरे ने भी 16 हजार से अधिक वोट लेकर क्षेत्र में बसपा की बढ़ती ताकत का एहसास कराया. निर्दलीय भाऊसाहब कांबले और पूर्व महापौर रामरतन जानोरकर भी पांच हजारी साबित हुए.

पूर्व में चतुव्रेदी को धावड़े से मिली चुनौती

कांग्रेस के सतीश चतुव्रेदी ने 69249 वोटों के साथ एक बार फिर इस सीट पर फतह हासिल की. जनता दल के प्रभाकर धावड़े ने 65919 वोट के साथ उन्हें कड़ी टक्कर दी.  शिवसेना - भाजपा उम्मीदवार प्रवीण बरडे की दौड़ 48166 वोटों पर थम गई. कुल 27 उम्मीदवारों के संघर्ष में निर्दलीय अशोक जर्मन ने भी 8000 से अधिक वोट लेकर फैसले पर  अपनी छाप छोड़ी. इंडियन नेशनल लीग के शब्बीर अहमद विद्रोही ने 3522 वोट लिए. सहकारिता क्षेत्र के आज दिग्गज बन चुके प्रमोद मानमोड़े केवल 922 वोट हासिल कर सके थे.

दक्षिण में भाजपा की एंट्री

39 उम्मीदवारों के संघर्ष में भाजपा ने पहली बार जीत दर्ज की. पार्टी के अशोक  वाड़ीभस्मे ने 45151 वोट लेक र निर्वतमान विधायक  अशोक  धवड़ को पस्त किया. धवड़  36248 वोटों के  साथ दूसरे नंबर पर रहे. भारिप बहुजन महासंघ के  राजू लोखंडे ने 28478 वोट लेकर चुनाव गणित को प्रभावित किया. बसपा क ी टिक ट पर उतरे पांडुरंग हिवरक र ने 9052 वोट और निर्दलीय जयंत लुटे ने 7510 वोट लिए. जनता दल के  पुरुषोत्तम राऊत और समता पार्टी के  सुरेंद्र शुक्ला की दौड़ क्रमश: 2077 और 269 वोट पर अटक गई.

मध्य अनीस के साथ

 पिछला चुनाव केवल 6 वोट से हारने वाले कांग्रेस के अनीस अहमद का इस बार मध्य नागपुर की जनता से साथ दिया.  रिक ार्ड 46 उम्मीदवारों के संघर्ष में अनीस अहमद ने 34975 वोट के साथ जीत दर्ज की. निवर्तमान विधायक  यशवंत बाजीराव 11534 वोट ही पा सके. 26528 वोटों के  साथ भाजपा के  प्रभाकर दटके  दूसरे स्थान पर रहे. जबकि  पिछले चुनाव में जीत दर्ज क रने वाले जनता दल की टिकट पर उतरे रवींद्र पैगवार ने 17 हजार से अधिक  वोट लेकर अपनी ताक त दिखाई. बसपा के  राम हेडाऊ  3348 वोट पर अटक  गए.

पश्चिम में 51 उम्मीदवार, कमल का डबल

पश्चिम नागपुर का यह चुनाव उम्मीदवारों की संख्या को  लेकर सुर्खियों में रहा. कुल 51 उम्मीदवारों ने यहां से किस्मत आजमाई. जिले में भाजपा का खाता खोलने वाले विनोद गुड़धे पाटिल ने 94698 वोट लेकर जीत दर्ज की. कांग्रेस की  प्रभाताई ओझा 52018 वोटों के  साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जबकि  निर्दलीय दिलीप जाधव ने 32657 वोट लेक र सभी को चौंका दिया. दिलीप चौधरी ने भी बतौर निर्दलीय  17004 वोट  हासिल किए. चिंतामन इवनाते, अरु ण के दार, दिनेश चौबे, बाबा डवरे सहित मैदान में मौजूद अन्य उम्मीदवार अपनी छाप नहीं छोड़ सके.

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019विधानसभा चुनावअसेंबली इलेक्शन २०१९नागपुरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतउत्कृष्ट मानवीय मूल्यों के पुरोधा मेरे दादाजी, पद, सामर्थ्य या संपत्ति से कहीं अधिक मूल्यवान स्नेह, सम्मान और विश्वास

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः मनसे के साथ गठबंधन नहीं, सांसद गायकवाड़ और कांग्रेस प्रमुख सपकाल में मतभेद, आखिर कहां फंसा पेंच?

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतमहागठबंधन बनाम एनडीए में मुकाबला, अविनाश पांडेय ने कहा- पहले फेज में 121 सीट पर चुनाव, 75 सीट जीतेंगे?

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?