मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा की ब्रीच कैंडी अस्पताल में सर्जरी, चाचा के खिलाफ बगावत करने के बाद अजित पवार पहली बार सिल्वर ओक पहुंचे, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2023 03:06 PM2023-07-15T15:06:19+5:302023-07-15T15:08:26+5:30

प्रतिभा पवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनसे मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के आधिकारिक आवास 'सिल्वर ओक' गए।

Mumbai NCP chief Sharad Pawar's wife Pratibha Pawar undergoes surgery Breach Candy Hospital Ajit Pawar reaches Silver Oak first time after rebelling against uncle | मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पत्नी प्रतिभा की ब्रीच कैंडी अस्पताल में सर्जरी, चाचा के खिलाफ बगावत करने के बाद अजित पवार पहली बार सिल्वर ओक पहुंचे, जानें

file photo

Highlightsअजित पवार राकांपा में बगावत करने के बाद दो जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे।अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा के करीबी माने जाते हैं। वर्ष 2019 में प्रतिभा पवार ने ही राकांपा में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार की पत्नी प्रतिभा पवार की शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सर्जरी की गयी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस संबंध में अधिक विवरण साझा किए बिना बताया कि प्रतिभा पवार की सर्जरी हाथ से संबंधित है।

प्रतिभा पवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनसे मिलने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार राकांपा सुप्रीमो शरद पवार के आधिकारिक आवास 'सिल्वर ओक' गए। अपने चाचा के खिलाफ बगावत करने के बाद अजित पवार पहली बार सिल्वर ओक गए। अजित पवार राकांपा में बगावत करने के बाद दो जुलाई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे।

अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा के करीबी माने जाते हैं। वर्ष 2019 में प्रतिभा पवार ने ही कथित तौर पर उन्हें राकांपा में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जब अजित पवार और देवेंद्र फड़नवीस ने विधानसभा चुनाव के बाद अल्पकालिक सरकार बनाई थी। राकांपा नेताओं के बीच वह 'काकी' के नाम से मशहूर हैं। प्रतिभा पवार को पार्टी में अभिभावक के रूप में सम्मान दिया जाता है, लेकिन वह कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रही हैं।

Web Title: Mumbai NCP chief Sharad Pawar's wife Pratibha Pawar undergoes surgery Breach Candy Hospital Ajit Pawar reaches Silver Oak first time after rebelling against uncle

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे