लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला: शरद पवार ने कहा, मुझे जेल जाने से दिक्कत नहीं, 25000 करोड़ मामले में दर्ज हुआ है केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 15:29 IST

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि उनके दौरों में जनता से मिल रहे समर्थन की वजह से यह कार्रवाई किए जाने की आशंका है. 

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी की एफआईआर में शरद पवार का नाम दर्ज किया गया हैमुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धनशोधन के आरोप में आपराधिक आरोप लगाए हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, उनके भतीजे और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार व अन्य के खिलाफ धनशोधन का आपराधिक मामला दर्ज किया है. यह घोटाला करीब 25 हजार करोड़ का बताया जा रहा है.

शरद पवार ने कहा है कि उन्हें पता नहीं है कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यदि दर्ज किया गया है, तो वे इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि वे कभी भी किसी बैंक के निदेशक नहीं थे. उन्होंने कहा कि उनके दौरों में जनता से मिल रहे समर्थन की वजह से यह कार्रवाई किए जाने की आशंका है. 

पवार ने कहा, अगर मुझे जेल जाना पड़े तो कोई दिक्कत नहीं है. मुझे प्रसन्नता होगी क्योंकि मुझे यह अनुभव कभी नहीं हुआ. अगर किसी ने मुझे जेल भेजने की योजना बनाई है, तो मैं इसका स्वागत करता हूं.

क्या है पूरा मामला

यह मामला मुंबई पुलिस की एफआईआर के आधार पर दर्ज किया गया है जिसमें बैंक के पूर्व अध्यक्ष, महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व पदाधिकारियों के नाम हैं. जिन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें अधिकतर बैंक के पूर्व निदेशक हैं. जानकारी के अनुसार ईडी ने पवार के अलावा विजयसिंह मोहिते पाटिल, अमरसिंह पंडित, दिलीपराव देशमुख, ईश्वरलाल जैन, शेकाप नेता जयंत पाटिल, शिवाजीराव नलावड़े, शिवसेना के नेता आनंदराव अडसूल, राजेंद्र शिंगणे और दिवंगत मदन पाटिल के विरोध में मामला दर्ज किया है. बयान दर्ज करने के लिए जल्द भेजा जाएगा 

समन अधिकारियों ने कहा कि पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी की एफआईआर में शरद पवार का नाम दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आरोपियों को एजेंसी द्वारा जल्द ही उनके बयान दर्ज करने के लिए समन किया जाएगा.यह मामला ऐसा समय दर्ज किया गया है जब महाराष्ट्र में 21 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. अगस्त में मुंबई पुलिस ने दर्ज की थी प्राथमिकी राज्य की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर इस साल अगस्त में मुंबई पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी. 

मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धनशोधन के आरोप में आपराधिक आरोप लगाए हैं. ईओडब्ल्यू से बंबई उच्च न्यायालय ने मामला दर्ज करने को कहा था. इससे पहले न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति एस के शिंदे ने कहा था कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 'विश्वसनीय साक्ष्य' हैं. सरकारी खजाने को रु. 25 हजार करोड़ का नुकसान पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एक जनवरी 2007 से 31 मार्च 2017 के बीच हुए महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले के कारण सरकारी खजाने को कथित तौर पर 25 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 

गौरतलब है कि यूपीए (संप्रग) सरकार के दौरान पृथ्वीराज चव्हाण के कार्यकाल में कांग्रेस और राकांपा के बीच एक-दूसरे को पटकनी देने का सिलसिला चलता रहा. इसी चक्कर में सहकारी बैंक का 25000 करोड़ रु. का घोटाला उजागर हुआ था. निदेशक मंडल द्वारा नियमों का उल्लंघन कर दिए गए कर्जों के कारण बैंक भारी संकट में फंस गया था. इन कर्जों की अदायगी अब तक नहीं हो पाई है. ईडी ने कहा है कि चीनी मिलें संकट में फंस जाने के बाद संबंधित निदेशकों ने काफी कम दामों पर चीनी बेच दी थी. यह चीनी कुछ खास नेताओं के रिश्तेदारों को बेचने का आरोप उन पर लगाया गया है.

वर्ष 2011 में रिजर्व बैंक ने तत्कालीन निदेशक मंडल बर्खास्त कर दिया था. उस समय निदेशक मंडल में अजित पवार, हसन मुश्रीफ, मधुकर चव्हाण जैसे नेता शामिल थे. इस बारे में उस समय समाजसेवी अन्ना हजारे ने अदालत में याचिका दाखिल की थी.

टॅग्स :शरद पवारअसेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारतनगर पालिका परिषद चुनावः एकनाथ शिंदे- शरद पवार में गठजोड़, नासिक के येओला में साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे?

भारतबृहन्मुंबई नगर निगम चुनावः सभी 227 सीट पर अकेले लड़ने की तैयारी?, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को गुडबाय?, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ की घोषणा

भारतमहाराष्ट्र कांग्रेसः राजनीति में भी दु:ख बांटने से कम होता है!, हार-जीत पर उठते सवाल

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट