लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार ने किया विभागों का बंटवारा, शिवसेना को 23, NCP को 13 व कांग्रेस को मिले 14 विभाग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 13, 2019 07:39 IST

मुख्यमंत्री ने फिलहाल अपने पास कोई महत्त्वपूर्ण विभाग नहीं रखा है. हालांकि शिवसेना ने फड़नवीस सरकार के कार्यकाले में उसकी जो उपेक्षा की गई थी, उसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश की है. इसमें वह सफल भी रही है. शिवसेना को मुख्यमंत्री पद समेत कुल 23, राकांपा को 13 और कांग्रेस को 14 विभाग आवंटित किए गए हैं. राकांपा को वित्त, गृहनिर्माण और सहकारिता विभाग दिए गए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना गृह, नगरविकास और कृषि जैसे महत्त्वपूर्ण विभाग शिवसेना के पास है.राकांपा को वित्त, गृहनिर्माण और सहकारिता विभाग दिए गए हैं.

लोस सेवा दो सप्ताह के लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने छह मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया. इसमें साफ हो जाता है कि शिवसेना गृह, नगरविकास और कृषि जैसे महत्त्वपूर्ण विभाग अपने पास रखने में सफल हुई है. विवादित सिंचाई विभाग (जलसंपदा) राकांपा को दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने फिलहाल अपने पास कोई महत्त्वपूर्ण विभाग नहीं रखा है. हालांकि शिवसेना ने फड़नवीस सरकार के कार्यकाले में उसकी जो उपेक्षा की गई थी, उसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश की है. इसमें वह सफल भी रही है. शिवसेना को मुख्यमंत्री पद समेत कुल 23, राकांपा को 13 और कांग्रेस को 14 विभाग आवंटित किए गए हैं. राकांपा को वित्त, गृहनिर्माण और सहकारिता विभाग दिए गए हैं.

कांग्रेस को राजस्व, ऊर्जा और सार्वजनिक निर्माण विभाग सौंपे गए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद इन मंत्रियों को एक-दो छोड़ कर बाकी विभाग अन्य मंत्रियों में वितरित किए जाएंगे. माना जा रहा है कि अधिवेशन के बाद होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार अधिवेशन से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयार नहीं थे.

आगामी 16 दिसंबर से नागपुर में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले विभागों का बंटवारा करना जरूरी था. पिछले तीन-चार दिनों से इस बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं और तीनों दलों में सहमति नहीं बन जाने की खबरें चलने लगी थीं. हालांकि इसमें कांग्रेस की ओर से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन राकांपा कुछ विभागों पर अड़ी हुई थी. एकनाथ शिंदे को कुल 10, सुभाष देसाई को 12, जयंत पाटिल को 7, छगन भुजबल को 6, बालासाहब थोरात को 6 और नितिन राऊत को 6 विभाग दिए गए हैं. अधिवेशन में इन मंत्रियों को सौंपे गए विभागों से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे.

शिवसेना और राकांपा के बीच गृह और नगरविकास विभाग को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी. अंतत: दोनों विभाग शिवसेना को देने पर सहमति हो गई. इसके चलते एकनाथ शिंदे राज्य के नए गृह और नगरविकास मंत्री होंगे. सुभाष देसाई उद्योग मंत्री बनाए गए हैं. फडणवीस सरकार में भी उनके पास यही विभाग था. राकांपा के जयंत पाटिल राज्य के नए वित्त एवं योजना मंत्री होंगे. छगन भुजबल ग्रामविकास मंत्री होंगे. कांग्रेस के बालासाहब थोरात राजस्व मंत्री होंगे.

फिलहाल उन्हें ऊर्जा विभाग भी दिया गया है, जो मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेस के ही किसी मंत्री को दिया जाएगा. शिवसेना के पास महत्त्वपूर्ण विभाग : मुख्यमंत्री, गृह, नगरविकास, उद्योग, कृषि, क्रीड़ा, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण. राकांपा के पास महत्त्वपूर्ण विभाग : वित्त, गृहनिर्माण, राज्य उत्पाद शुल्क (आबकारी),स्वास्थ्य, ग्रामविकास, सहकारिता और जलसंपदा. कांग्रेस के पास महत्त्वपूर्ण विभाग : राजस्व, ऊर्जा, स्कूली शिक्षा, महिला बालकल्याण, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा शिक्षा.

टॅग्स :उद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेमहाराष्ट्रराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट