शिवसेना के एक नेता ने प्रदेश के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कोंकण के सावंतवाड़ी के शिवसेना के नगर अध्यक्ष बबन सालगांवकर ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा,‘‘ गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर मुझ पर जादू टोना करके मेरा मुंह बंद कराने का प्रयत्न कर रहे हैं. वह कालू जादू चलाकर मुङो निष्क्रिय करने के प्रयास में हैं.’’
सावंतवाड़ी के नगर अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा , ‘‘ 35 दिनों पहले शहर के शिवाजी चौके के समीप एक इमारत के पास मेरी मुलाकात केसरकर से हुई थी. उस दिन के बाद से मैं लगातार बीमार हूं. मुझे संदेह है कि उन्होंने मेरा मुंह बंद करने के लिए मुझ पर जादू टोना करा दिया है.’’ बबन ने कहा कि केसरकर राजनीति के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. वैचारिक मतभेद अपनी जगह हैं लेकिन किसी की जान पर बन आए ऐसी ओछी राजनीति करना उचित नहीं है.
शिवसेना के नेता बबन ने कहा कि मेरा तोपखाना अब शुरू हो गया है जो चुनाव होने तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सच सबके सामने आना चाहिए. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पास एक डायरी है जिसमें कई लोगों के राज हैं. वह डायरी मैं जल्द ही सार्वजनिक करूंगा. शिवसेना के नेता ने कहा कि नारायण राणो का भाजपा में प्रवेश लंबा खिंचने के पीछे भी केसरकर के ही काले जादू का हाथ हो सकता है.
बंगाली बाबा के चक्कर में पर्यावरण मंत्री!
पर्यावरण मंत्री रामदास कदम पर जादू टोना करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. यह आरोप शिवसेना के दापोली से पूर्व विधायक सूर्यकांत दलवी ने एक पत्रकार वार्ता में लगाया है. दोनों नेताओं के बीच वर्षो से जारी मतभेद को इस आरोप ने और बढ़ा दिया है. दलवी ने कहा कि मंत्री कदम बंगाली बाबाओं के साथ कई बार देखे गए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि कदम ने विरोधी पक्ष का नेता बनने के लिए भी जादू टोना का सहारा लिया था. दलवी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि रामदास कदम हर अमावस्या को खेड़ तहसील स्थित अपने गांव जामगे के घर के छत पर बंगाली बाबा का दिया हुआ कद्दू काटते हैं(काले जादू की एक प्रक्रिया) दलवी ने कदम पर दापोली विधानसभा में घुसपैठ करने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि मंत्री को दापोली निर्वाचन क्षेत्र में जबरन टांग नहीं अड़ानी चाहिए. मंत्री कदम के दापोली से चुनाव लड़ने की बात पर दलवी ने कहा कि कदम को अपने मूल स्थान से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी उन्हें (दलवी) को यहां से टिकट न दे लेकिन कदम का इस क्षेत्र से चुनाव लड़ना उचित नहीं है.
दलवी ने कहा कि इस सीट से पार्टी किसी ऐसी उम्मीदवार का चयन कर सकती है जो इस क्षेत्र का हो और जिसने पार्टी के लिए काम किया हो.शिवसेना के नेता दलवी ने आरोप लगाया कि कदम ने चार बार पार्टी के विरोध में काम किया है. दापोली सीट से रामदास कदम के बेटे योगेश कदम शिवसेना से टिकट चाहते हैं.