Maharashtra Lok Sabha Election 2024: सुनेत्रा पवार ने नामांकन हलफनामे में 12.56 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया, जानिए अन्य विवरण

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 19, 2024 12:04 PM2024-04-19T12:04:26+5:302024-04-19T12:06:05+5:30

सुनेत्रा पवार के पास 58,39,40,751 रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें कृषि भूमि और गैर-कृषि भूमि शामिल है। सुनेत्रा पवार के पास 12,56,58,983 रुपये की चल संपत्ति है जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पास 13,25,06,033 रुपये की चल संपत्ति है।

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Sunetra Pawar Reveals Rs 12.56 Crore Wealth In Nomination Affidavit | Maharashtra Lok Sabha Election 2024: सुनेत्रा पवार ने नामांकन हलफनामे में 12.56 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया, जानिए अन्य विवरण

सुनेत्रा पवार ने नामांकन हलफनामे में 12.56 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया

Highlightsमहाराष्ट्र की हॉट सीट बारामती लोकसभा पर पूरे देश की नजर हैयहां सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से हैसुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं

Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र की हॉट सीट बारामती लोकसभा पर पूरे देश की नजर है। यहां सांसद सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से है। यह लड़ाई उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शरद पवार के बीच प्रतीकात्मक लड़ाई है। सुनेत्रा पवार अजित पवार की पत्नी हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला इस बार चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी से है।

सुनेत्रा पवार ने महायुति से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सुनेत्रा पवार ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल करते समय हलफनामे में संपत्ति की जानकारी दी। ससे पता चला कि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी की कुल संपत्ति 12,56,58,983 रुपये है।

सुनेत्रा पवार द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, उनके हाथ में नकदी 3,36,450 रुपये है। उनके नाम पर बैंक में 2.97 करोड़ रुपये हैं। उनके पति अजित पवार के पास बैंक में 2,27,64,457 रुपये जमा हैं। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के नाम पर 12 करोड़ 11 लाख 12 हजार 374 रुपये का कर्ज है। अजित पवार पर 4 करोड़ 74 लाख 31 हजार 239 रुपये का कर्ज है।

सुनेत्रा पवार ने शेयरों में भी निवेश किया है। उन्होंने विभिन्न शेयरों में 15,79,610 रुपये का निवेश किया है। पवार ने बचत योजनाओं में 56,76,877 रुपये का निवेश किया है। ब्याज मूल्य 6 करोड़ 5 लाख 18 हजार 116 रुपये है। सुनेत्रा पवारर के पास 34,39,569 रुपये के सोने और चांदी के आभूषण हैं। इनमें चांदी की प्लेटें भी शामिल हैं। सुनेत्रा पवार के पास 10.70 लाख रुपये की कारें हैं। इनमें एक ट्रैक्टर और दो ट्रेलर शामिल हैं।

सुनेत्रा पवार के पास 58,39,40,751 रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें कृषि भूमि और गैर-कृषि भूमि शामिल है। सुनेत्रा पवार के पास 12,56,58,983 रुपये की चल संपत्ति है जबकि उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पास 13,25,06,033 रुपये की चल संपत्ति है।

Web Title: Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Sunetra Pawar Reveals Rs 12.56 Crore Wealth In Nomination Affidavit

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे