महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता शरद पवार ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान की शस्त्र पूजा पर तंज कसा है। बीजेपी पर इन दिनों हमलावर शरद पवार ने कहा कि जिस तरह नये ट्रक पर कोई नींबू और मिर्च लगाता है, वैसे ही इसे अगर कोई राफेल एयक्राफ्ट पर लगाता है तो इस पर कोई क्या कह सकता है। पवार ने साथ ही कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लिये गये किसी फैसले पर उन्हें कोई संदेह नहीं है।
पवार ने कहा, 'मुझे राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिये गये किसी फैसले पर कोई संदेह नहीं है। लेकिन मैंने पढ़ा है, मुझे नहीं पता कि ये सच भी है, लेकिन कोई क्या कहे अगर नये खरीद ट्रक की तरह राफेल एयरक्राफ्ट को भी बुरी नजर से बचाने के लिए इस पर नींबू-मिर्ची लगा दिया जाए।'
शरद पवार इन दिनों महाराष्ट्र चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को हैं जबकि नतीजे 24 तारीख को आएंगे। इससे पहले बुधवार को भी शरद पवार ने अकोला जिले के बालापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला था। पवार ने कहा कि अभी वे जवान हैं और बीजेपी को घर भेजकर ही आराम करेंगे।
इसी रैली में पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सेना के पराक्रम के नाम पर भी वोट मांगने का आरोप लगाया। पवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कभी ऐसा नहीं किया और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीतने का श्रेय सुरक्षा बलों को दिया था।