कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने भरोसा दिलाया है कि लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हैं। गुड़ी पड़वा के त्योहार के मौके पर उद्धव ने कहा कि सभी जरूरी सामान जैसे राशन आदि के लिए दुकानें खुली हैं। उद्धव ने साथ ही कहा कि ये परिस्थिति बहुत हद तक युद्ध जैसे हैं क्योंकि हम अपने दुश्मन के बारे में नहीं जानते।
उद्धव ठाकरे ने कहा, 'ये युद्ध जैसे कुछ हालात हैं। मैं इस कोरोना वायरस की तुलना युद्ध से इसलिए कर रहा हूं क्योंकि हम अपने दुश्मन को नहीं जानते हैं। हम इसे देख नहीं सकते इसलिए हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।'
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उद्यमी अब अस्पताल और मास्क बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं नियोक्ताओं से अपने कामगारों का वेतन न काटने या उनकी सेवाएं न रोकने की अपील करता हूं।' ठाकरे ने कहा, ‘‘बाजारों में न उमड़े। आवश्यक सामान खरीदने अकेले बाजार जाएं और एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें।'