Maharashtra Budget 2024: वित्त मंत्री अजित पवार ने पेश किया अंतरिम बजट, जानें बजट से जुड़ी प्रमुख बातें

By आकाश चौरसिया | Published: February 27, 2024 06:25 PM2024-02-27T18:25:57+5:302024-02-27T18:32:54+5:30

उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने 6.52 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। उन्होंने बताया कि राजस्व प्राप्तियां करीब 4.98 लाख करोड़ रुपए और राजस्व व्यय 5.08 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया है।

Maharashtra Budget 2024 Finance Minister Ajit Pawar presented the interim budget know the important things related to the budget | Maharashtra Budget 2024: वित्त मंत्री अजित पवार ने पेश किया अंतरिम बजट, जानें बजट से जुड़ी प्रमुख बातें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsउप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने 6.52 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कियावित्त मंत्री ने अनुमान के तहत जताया कि राजस्व प्राप्तियां करीब 4.98 लाख करोड़ रुपए रहेगी इसके अलावा बजट के माध्यम राजस्व व्यय 5.08 लाख करोड़ रुपए रहने वाला है

Maharashtra Budget 2024: उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने 6.52 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। उन्होंने बताया कि राजस्व प्राप्तियां करीब 4.98 लाख करोड़ रुपए और राजस्व व्यय 5.08 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया है। वित्त-मंत्री पवार ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के बाद मानसून सत्र में पूर्ण बजट पेश करेंगे। वित्त- मंत्री ने 1.92 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक योजना, अनुसूचित जाति योजना 15,893 करोड़ रुपये और आदिवासी विकास उप योजना 15,360 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है।

बजट से जुड़ी अहम बातें-

महाराष्ट्र बजट में बकरी-भेड़ वराह योजना के तहत 129 प्रोजेक्ट्स प्रस्तावित किए गए हैं। इसके लिए अगले 3 सालों में 15,000 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। 

राज्य में 18 छोटे औद्योगिक परिसर शुरू होंगे। 

बजट से विदर्भ में सिंचाई के लिए 2,000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। 

प्रत्येक जिले में 1 लाख महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। 

कौशलक्य विभाग को 807 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 7600 करोड़ आवंटित किए। 

वित्त मंत्री ने 263 नई मेट्रो लाइनों को मंजूरी दी। 

राज्य भर के लिए 7057 करोड़  का ब्याज मुक्त ऋण दिया।

राज्य में रेलवे परियोजनाओं के लिए 15 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।

अब महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। 

कृषि विभाग को 3650 करोड़ रुपए और पशुपालन विभाग को साढ़े पांच सौ करोड़ रुपए, इसके अलावा राज्य में 18 छोटे औद्योगिक परिसर शुरू होंगे। 

किसानों को दिन में मुफ्त बिजली दी जाएगी।

बजट के माध्यम से वित्त मंत्री ने संभाजीनगर हवाई अड्डे के लिए 578 करोड़ रुपए दिए। 

Web Title: Maharashtra Budget 2024 Finance Minister Ajit Pawar presented the interim budget know the important things related to the budget

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे