राज ठाकरे ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ नहीं उतारा उम्मीदवार, एमएनएस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 2, 2019 08:39 IST2019-10-02T08:39:48+5:302019-10-02T08:39:48+5:30
Maharashtra Navnirman Sena: राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने 27 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है

राज ठाकरे की एमएनस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से मंगलवार को 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी।
इस लिस्ट में मुंबई की वर्ली सीट से किसी उम्मीदवार के नाम का जिक्र नहीं है। इस सीट से शिव सेना ने अपने युवा नेता आदित्य ठाकरे (उद्धव ठाकरे के बेटे) को उतारा है-जो चुनावों में डेब्यू करने जा रहे हैं और ठाकरे परिवार का कोई सदस्य पहली बार चुनाव लड़ने जा रहा है।
एमएनएस ने जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट, इनको दिए टिकट
एमएनस ने किशोर शिंदे को पुणे की कोथरुड सीट से, बीजेपी के राज्य प्रमुख चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ उतारा है। मुंबई में एमएनस ने संदीप देशपांडेय को माहिम से उतारा है।
वहीं करन बाला को डनबेल के चेंबूर से उतारा गया है, संजय टुरडे को कालिना से, गोरेगांव से वीरेंद्र जाधव को, वर्सोवा से संदीप देसाई को, गणेश चक्कल को घाटकोपर पश्चिम से, अखिल चतारे को बांद्रा (पश्चिम) से, अरुण सुर्वे को डिंडोशी और राजेश यरुंकर को दहिसर से टिकट दिया गया है।
एमएनएस ने इस साल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को वोट न देने की अपील के लिए कई रैलियां की थीं, लेकिन भीड़ खींचने के बावजूद वह राज्य में बीजेपी-शिवसेना के वोटों में जरा भी सेंध नहीं लगा सके थे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की 288 सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।