लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः सियासी घरानों के युवाओं को ही मिल रहा है अवसर, वारिस लॉन्च करने की होड़

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 20, 2019 08:11 IST

विधानसभा चुनाव को मद्देनजर राज्य के सभी क्षेत्रों में अपने वारिसों को सक्रिय राजनीति में लाने के प्रयास जारी है और  वंशवाद को बढ़ावा देने की होड़ लग गई है.

Open in App
ठळक मुद्देराकांपा प्रमुख शरद पवार स्वयं वंशवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. नाती रोहित को लॉन्च करने की तैयारी।शिवसेना के ‘युवराज’ कहे जाने वाले और बालासाहब ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे की जीत पर जोर

राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल युवा चेहरों को अवसर देने का ढिंढोरा पीटकर चुनावी संग्राम में उतारने का दावा कर रहे हैं. लेकिन हकीकत में चुनाव मैदान में उतरने वाले ऐसे बहुत से युवा हैं जो बड़े राजनीतिक घरानों के हैं. युवाओं को अवसर तो जरूर मिल रहा है लेकिन उन्हें जो स्थापित सियासी परिवारों से हैं.

खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव को मद्देनजर राज्य के सभी क्षेत्रों में अपने वारिसों को सक्रिय राजनीति में लाने के प्रयास जारी है और  वंशवाद को बढ़ावा देने की होड़ लग गई है.  राकांपा प्रमुख शरद पवार स्वयं वंशवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने इस चुनाव में अपने नाती रोहित पवार के ‘राज्याभिषेक’ की तैयारी कर ली है. 

रोहित को अहमदनगर की कजर्त जामखेड़ सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी है. रोहित ने दो वर्ष पहले से चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी थी. शिवसेना के ‘युवराज’ कहे जाने वाले और बालासाहब ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे की विधानसभा में जीत सुनिश्चित करने के मकसद से पार्टी के कई विधायकों में उन्हें अपनी सीट देने की होड़ लगी है.

खासतौर पर आदित्य को जलगांव ग्रामीण, मालेगांव पूर्व और वरली विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया गया है. उधर पूर्व मंत्री सुनील तटकरे को अपनी वारिसदार को विधानसभा पहुंचाने की जल्दी है. वह राज्य की श्रीवर्धन सीट से अपनी बेटी अदिती तटकरे को चुनाव मैदान में उतारने के लिए मोर्चाबंदी कर रहे हैं.

कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामनेवाले जिंतूर क्षेत्र के पूर्व विधायक रामप्रसाद बोर्डीकर अपनी बेटी को टिकट दिलाने के प्रयास में हैं. इसके लिए वह जिंतूर सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं. औरंगाबाद के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अन्नासाहब माने अपने बेटे संतोष माने को शिवसेना की ओर  चुनाव लड़ाने के लिए प्रयत्नशील हैं.

बीड़ में वारिसदारों को लांच करने की मची होड़

राज्य के बीड़ में अपने वारिसदारों को लांच करने की होड़ मची है. सुंदरराव सोलुंके, गोपीनाथ मुंडे, केशरकाकू क्षीरसागर जैसे दिग्गज नेता अपने वारिसदारों के लिए जतन कर रहे हैं. पूर्व मंत्री विमलताई मूंदडा अपनी बहू नमिता को केज सीट से उम्मीदवार बनाना चाहती हैं. गेवराई सीट से अपने बेटे विजय सिंह को चुनाव लड़ाने के लिए पूर्व मंत्री शिवाजीराव पंडित ने फील्डिंग जमा दी है. भाजपा से विधान परिषद के सदस्य सुरेश धस अपने बेटे जयदत्त को आष्टी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं.

कदम को बेटे की चिंता

खेड-गुहागर सीट से विस चुनाव हारने और पिछले दरवाजे से मंत्री पद पाने वाले पर्यावरण मंत्री रामदास कदम अपने बेटे योगेश कदम के लिए दापोली सीट से टिकट चाहते हैं.

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019शिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतगोंदिया नगर पालिका परिषदः ‘वीआईपी संस्कृति’ को खत्म करने के लिए शिवसेना को वोट दें, एकनाथ शिंदे ने कहा-उम्मीदवारों का समर्थन करें और चुनें

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट