महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कई सीटों पर राकांपा-मनसे ने मिलाया हाथ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2019 07:20 IST2019-10-11T02:15:01+5:302019-10-11T07:20:38+5:30
नामांकन वापसी के अंतिम दिन ठाणो शहर विधानसभा सीट से राकांपा के उम्मीदवार सुहास देसाई के नामांकन वापस लेने के बाद राकांपा द्वारा मनसे को समर्थन देने के ऐलान से दोनों की मिलीभगत साफ हो गई है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कई सीटों पर राकांपा-मनसे ने मिलाया हाथ
महाराष्ट्र के ठाणो जिले में महाराष्ट्र नविनर्माण सेना (मनसे) और राकांपा मिलकर शिवसेना-भाजपा को झटका देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन ठाणो शहर विधानसभा सीट से राकांपा के उम्मीदवार सुहास देसाई के नामांकन वापस लेने के बाद राकांपा द्वारा मनसे को समर्थन देने के ऐलान से दोनों की मिलीभगत साफ हो गई है.
बता दें कि इस सीट से मनसे के उम्मीदवार के रूप में जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव मैदान में हैं. राकांपा ने उम्मीदवार वापस लेकर मनसे की राह आसान कर दी है. दूसरी तरफ कलवा-मुंब्रा सीट से राकांपा के उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड़ के सामने मनसे की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया है.
इन सीटों पर भी समझौता
इसी तरह कल्याण ग्रामीण में राकांपा ने मनसे के राजू पाटिल के सामने उम्मीदवार नहीं उतारा है. शहापुर और मुरबाड में राकांपा के सामने मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. कल्याण पूर्व में भी राकांपा उम्मीदवार है और मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. मनसे की तरफ से जिले की विभिन्न सीटों पर शिवसेना के नाराज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी संपर्ककिया जा रहा है. इसका जिम्मा मनसे नेता अभिजीत पानसे के पास है.
सूत्रों के अनुसार पानसे ने शिवसेना के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके मनसे प्रत्याशी अविनाश जाधव को मदद करने की अपील की है. ठाणो लोकसभा सीट शिवसेना को न मिलने से शिवसेना खेमे में नाराजगी बनी है. ऐसे में अब देखना पड़ेगा की राकांपा और मनसे की जोड़ी शिवसेना की मदद से कितना फायदा उठा सकती है.