लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बागियों के चलते कई जगह त्रिकोणीय और चतुषकोणीय मुकाबला!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 8, 2019 09:27 IST

शिरोल में शिवसेना के विधायक उल्हास पाटिल के विरोध में भाजपा के अनिल यादव बागी हो गए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश पाटिल के भाई महेश पाटिल में निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देशिरोल में शिवसेना के विधायक उल्हास पाटिल के विरोध में भाजपा के अनिल यादव बागी हो गए हैं.राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश पाटिल के भाई महेश पाटिल में निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की मियाद सोमवार दोपहर 3 बजे समाप्त होने के बाद राज्य के 288 विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. कुछ स्थानों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी जगह त्रिकोणीय और चतुषकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. सभी पार्टियों द्वारा भरपूर कोशिशों के बावजूद ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में बागी मैदान में डटे हुए हैं.

खासकर दीपक केसकर, मदन येरावार और संजय राठौड़ जैसे राज्यमंत्रियों को बागी जबर्दस्त चुनौती दे रहे हैं. सोलापुर, कोल्हापुर, यवतमाल और जलगांव जिले में सर्वाधिक बागी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. सोलापुर शहर मध्य विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना के उम्मीदवार दिलीप माने के विरोध में महेश कोठे, बार्शी में शिवसेना के दिलीप सोपल के विरोध में भाजप के बागी राजेंद्र राऊत, करमाला में शिवसेना की रश्मि बागल के विरोध में सेना के बागी नारायण पाटिल, पंढरपुर में राष्ट्रवादी के भारत भालके के विरोध कांग्रेस के शिवाजी कालुंगे, मोहोल में शिवसेना के नागनाथ क्षीरसागर के विरोध में मनोज शेजवाल और सांगोला विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना के शाहजी पाटिल के विरोध में भाजपा के राजश्री नागणे ने बागी तेवर दिखाए हैं.

यवतमाल जिले में दिग्रस में शिवसेना उम्मीदवार और राज्यमंत्री संजय राठौड़ के विरोध भाजपा के संजय देशमुख, उमरखेड़ में भाजपा उम्मीदवार नामदेव ससाने के विरोध में शिवसेना के डॉ. विश्वनाथ विणकरे तो वहीं यवतमाल विधानसभाक्षेत्र में भाजपा के राज्यमंत्री मदन येरावर को शिवसेना के बागी संतोष ढवले चुनौती दे रहे हैं. आर्णी में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. संदीप धुर्वे के विरोध में भाजपा के बागी प्रा. राजू तोडसाम ने अपनी उम्मीदवारी कायम रखी है.

वहीं, वणी में भाजपा के संजीव रेड्डी बोदकूरवार को विश्वास नांदेकर और सुनील कातकडे (दोनों ही शिवसेना) से कड़ी टक्कर मिल सकती है. कोल्हापुर जिले में भी उठापटक कागल में भाजपा के समरजीत घाटगे ने शिवसेना के संजय घाटगे को विरोध में बागी तेवर दिखाए हैं. राधानगर में शिवसेना के आमदार प्रकाश आबिटकर के विरोध में भाजपा के राहुल देसाई बागी तेवर अपनाकर अभी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

शिरोल में शिवसेना के विधायक उल्हास पाटिल के विरोध में भाजपा के अनिल यादव बागी हो गए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश पाटिल के भाई महेश पाटिल में निदर्लीय चुनाव लड़ रहे हैं. कोल्हापुर उत्तर में शिवसेना के विधायक राजेश क्षीरसागर के विरोध में भाजपा के चंद्रकांत जाधव पाल बदलकर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

नीतेश राणे के विरोध में सेना कणकवली में भाजपा के उम्मीदवार नीतेश राणे के विरोध में शिवसेना के सतीश सावंत ने अपना नामांकरन वापस नहीं लिया है. इन्होंने खासकर शिवसेना का ए-बी फॉर्म दाखिल किया है. इसी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बागी संदेश पारकर ने अपना नामांकर वापिस लेकर सावंत को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.

अब इससे नीतेश राणे के सम्मुख चुनौती बढ़ गई है. वहीं, दूसरे ओर सावंतवाडी में शिवसेना के दीपक केसरकर के विरोध में भाजपा से बागी हुए राजन तेली भी मैदान में डटे हुए हैं.

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट