लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव: 20 से 30 फीसदी विधायकों का टिकट काट सकती है BJP

By हरीश गुप्ता | Updated: September 28, 2019 07:20 IST

महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश प्रभारी और महासचिव भूपेंद्र यादव सख्त नेता हैं. उनकी इच्छा होगी कि भाजपा करीब हर उस सीट को जीते, जिस पर वह चुनाव लड़ती है

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी राज्य के नेताओं से दृढ़ता से कहा है कि पार्टी 162 में से 150 सीटें जीतने की स्थिति में होनी चाहिएविभिन्न एजेंसियों ने तीन सर्वेक्षण किए थे जबकि एक आंतरिक सर्वेक्षण सीधे भूपेंद्र यादव की देखरेख में हुआ था.

महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा अपने 20-30 फीसदी मौजूदा विधायकों का बाहर का रास्ता दिखा सकती है. महाराष्ट्र में 2014 में चुनाव जीतने वाले 122 विधायकों में से कम से कम 22-25 विधायक दोबारा नहीं हो सकते हैं. यह साफ है कि पिछले एक साल में तीन बार कराए गए भाजपा के आंतरिक सव्रेक्षणों से भाजपा ने यह निष्कर्ष निकाला है कि नए चेहरों का सामने लाना चाहिए.

केंद्रीय स्तर के पार्टी नेतृत्व का मानना है कि 2014 में स्थिति अलग थी क्योंकि शिवसेना के साथ कोई गठबंधन नहीं था. उस समय पार्टी को कई समझौते करने पड़े और पार्टी को वरिष्ठ नेताओं के दबाव में ऐसे नेताओं को टिकट देना पड़ा, जिसे वह नहीं देना चाहती थी. वैसे, अब समय बदल गया है और भाजपा में सफाई खुद इसकी जरूरत बन गई है.

दूसरी बात यह है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी और महासचिव भूपेंद्र यादव सख्त नेता हैं. उनकी इच्छा होगी कि भाजपा करीब हर उस सीट को जीते, जिस पर वह चुनाव लड़ती है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी राज्य के नेताओं से दृढ़ता से कहा है कि पार्टी 162 में से 150 सीटें जीतने की स्थिति में होनी चाहिए. हालांकि, भाजपा के 144 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है, लेकिन वह चाहती है कि छोटी पार्टियां उसके चुनावचिह्न् पर चुनाव लड़ें. भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अन्यथा वे जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

विभिन्न एजेंसियों ने तीन सर्वेक्षण किए थे जबकि एक आंतरिक सर्वेक्षण सीधे भूपेंद्र यादव की देखरेख में हुआ था. यह महसूस किया जा रहा है कि राजनीति से इतर दूसरे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुछ लोगों को उतारा जाए. यह समय है कि जबकि भाजपा को राजनीतिक क्षेत्र के बाहर से प्रतिभाओं को आकर्षित करना चाहिए. तीसरा, भाजपा ने अन्य दलों के नेताओं की बड़ी संख्या को अपने में मिलाया है. उनमें से कुछ को विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारना है ताकि भाजपा में शामिल होने की उम्मीद रखने वालों को उम्मीद जगे. सूत्रों की मानें तो कम से कम 20 मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं.

पीएम के लौटने के बाद जारी होगी लिस्ट :हरियाणा की स्थिति अलग नहीं है, जहां भाजपा 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए अकेले चुनाव लड़ रही है. इसके 47 विधायक हैं जिन्होंने अक्तूबर 2014 में उसके चुनावचिह्न् पर जीत हासिल की थी.

महाराष्ट्र के विपरीत वहां विपक्ष पूरी तरह से विभाजित और खंडित है. यही कारण है कि भाजपा आंतरिक मूल्यांकन और सर्वेक्षणों के आधार पर कम से कम 15 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सप्ताहभर के विदेश दौरे से लौटने के बाद जब 29 सितंबर को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लिस्ट की घोषणा की जाएगी.

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतMaharashtra Election Results 2024: 288 सीट और 4136 उम्मीदवार, सुबह 8 बजे से गिनती जारी, कौन किस सीट पर आगे-पीछे

भारतAssembly Elections 2024: जेपी नड्डा और अमित शाह के विमान और हेलीकॉप्टर की जांच की गई थी?, उद्धव ठाकरे के बैग की जांच पर निर्वाचन आयोग ने दिया जवाब

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट