लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एक बूथ 30 कार्यकर्ता की रणनीति पर बीजेपी कर रही है काम

By संतोष ठाकुर | Updated: September 20, 2019 09:34 IST

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन को लेकर 22 सितंबर को दोनों दलों के बीच बातचीत होने की संभावना है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करेंगे. लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

Open in App
ठळक मुद्देएक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमनें अपने दम पर लगभग 140 से अधिक विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की थी. इनमें से कुछ विधानसभा के अलग बूथों पर, करीब 55-60 बूथ, पर हमारे वोट का अंतर प्रतिद्वंदी दल से कम था.

महाराष्ट्र विजय के उद्देश्य से भाजपा एक बूथ तीस कार्यकर्ता की रणनीति पर काम कर रही है. हालांकि यहां पर भाजपा और शिवसेना गठबंधन को लेकर 22 सितंबर को दोनों दलों के बीच बातचीत होने की संभावना है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शिरकत करेंगे. लेकिन उससे पहले ही भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

हर जिला अध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विभिन्न मंडलों से ऐसे कार्यकर्ताओं का समूह गठित करें जो अपने बूथ पर भाजपा को विजय दिलाने के लिए दिन-रात काम करें.

एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमनें अपने दम पर लगभग 140 से अधिक विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की थी. इनमें से कुछ विधानसभा के अलग बूथों पर, करीब 55-60 बूथ, पर हमारे वोट का अंतर प्रतिद्वंदी दल से कम था. यही वजह है कि हम इस बार एक बूथ और तीस कार्यकर्ता की रणनीति पर काम कर रहे हैं. 

हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि इन बूथ पर केवल तीस कार्यकर्ता ही होंगे. हमारे कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक ही रहेगी लेकिन तीस कार्यकर्ता ऐसे होंगे जो हर एक मतदाता से संपर्क करने के लिए उत्तरदायी होंगे. वह यह भी दर्ज भी करेंगे कि चुनाव से पहले उन्होंने दो से तीन बार हर मतदाता से संपर्क किया है.

गठबंधन को लेकर दुविधा नहीं : जावड़ेकर

केंद्रीय सूचना प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र चुनाव पर किए गए एक सवाल पर कहा कि इसको लेकर इसी सप्ताह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर हमारे बीच कोई दुविधा नहीं है. देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना की सरकार राज्य में फिर से बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में साझेदारी से चुनाव लड़ने वाली भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का अंतिम फैसला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बैठक के बाद होगा. लेकिन इस बार हम पिछली बार से भी अधिक सीटों से सरकार बनाएंगे, यह निश्चित है. हमारी युक्ति विपक्षी दलों को न्यूनतम संख्या पर पहुंचाएगी.

टॅग्स :असेंबली इलेक्शन २०१९महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?