लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Assembly Election 2019:कांग्रेस-एनसीपी में 220 सीटों के लिए सहमति, अंतिम निर्णय जल्द

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2019 08:27 IST

कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हालांकि अभी बात पूरी नहीं हुई है लेकिन 220 सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है.

Open in App
ठळक मुद्देराकांपा नेता जयंत पाटिल ने आरोप लगाया कि मतों के विभाजन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वंचित बहुजन आघाडी को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैंएनसीपी ने बताया कि आघाड़ी में सीटों को छोड़ने को लेकर निर्णय किया जाना अभी बाकी है.

महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे को लेकर आघाड़ी की चर्चा आगे बढ़ रही है.

कांग्रेस और राकांपा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हालांकि अभी बात पूरी नहीं हुई है लेकिन 220 सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है. कई सीटों की अदला-बदली को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने रजामंदी जताई है.

राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि दो-तीन दिनों के भीतर इस मुद्दे पर आघाड़ी की बैठक होनेवाली है जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

बारामती में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी की चयन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, दिलीप पाटिल, नवाब मलिक, अजित पवार, सांसद सुप्रिया सुले,फौजिया खान, शशिकांत शिंदे, महिला आघाड़ी प्रदेश अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, जयदेव गायकवाड आदि नेता उपस्थित थे.

तकरीबन दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सीटों के बंटवारे  के अलावा उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी बातचीत हुई. राज्य भर से चुनाव लड़ने वाले लगभग 813 नेताओं के आवेदन पर विचार किया गया.

बैठक में हुई आघाड़ी के सीट बंटवारे को लेकर हुई चर्चा की जानकारी सभी को दी गई है. इस मुद्दे पर  कांग्रेस पार्टी की बैठक दिल्ली में हो चुकी है. राकांपा नेता पाटिल ने कहा कि दो-चार दिनों के भीतर कांग्रेस और राकांपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक होने की संभावना है जिसमें बची हुई सीटों को लेकर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

राकांपा छोड़कर जानेवाले नेताओं पर पाटिल ने कहा कि राकांपा को किसी के जाने से कोई फर्क नहीं फर्क नहीं पड़ता है. हमारी पार्टी के पास प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अच्छे नेता मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं उन्हें केवल अपनी कुर्सी की चिंता थी. लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता आज भी पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर दलबदल के कारण जनप्रतिनिधि के पद रिक्त हुए हैं वहां अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.

पाटिल ने बताया कि पार्टी की ताकत बढ़ाने वाले नेताओं पर विचार किया जा रहा है. जिन विधानसभा क्षेत्रों से एक आवेदन आए वहां उम्मीदवारों को काम पर लगा दिया गया है और जहां एक से अधिक उम्मीदवारों ने टिकट के लिए दावेदारी की हैं वहां पार्टी योग्य नेता का चयन मंथन के बाद करेगी.

पाटिल ने बताया कि आघाड़ी में सीटों को छोड़ने को लेकर निर्णय किया जाना अभी बाकी है.

मत विभाजन के लिए वंचित आघाडी को मुख्यमंत्री दे रहे सहयोगराकांपा नेता जयंत पाटिल ने आरोप लगाया कि मतों के विभाजन के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वंचित बहुजन आघाडी को अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने वंचित की तारीफ की थी. कल एमआईएम ने वंचित बहुजन आघाडी से नाता तोड़कर अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९शरद पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारतनगर पालिका परिषद चुनावः एकनाथ शिंदे- शरद पवार में गठजोड़, नासिक के येओला में साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे?

भारतबृहन्मुंबई नगर निगम चुनावः सभी 227 सीट पर अकेले लड़ने की तैयारी?, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को गुडबाय?, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ की घोषणा

भारतमहाराष्ट्र कांग्रेसः राजनीति में भी दु:ख बांटने से कम होता है!, हार-जीत पर उठते सवाल

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट