धनंजय वाखारे
वर्ष 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 4119 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. उनमें से 3422 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. 409 ऐसे उम्मीदवार मैदान में थे जो अपनी जमानत जब्त होने से बचा पाए थे. उस चुनाव में मतदान का प्रतिशत 63.08 रहा था.
पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना-भाजपा और कांग्रेस-राकांपा ने स्वतंत्र चुनाव लड़े थे. इस कारण से उम्मीदवारों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 4119 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इनमें से 3842 पुरुष और 277 महिला उम्मीदवार थे.
दो सीटों पर सबसे कम उम्मदीवारों ने चुनाव लड़ा, इनकी संख्या केवल पांच थी. वहीं इस चुनाव में 93 सीटों पर 15 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया था. 61 सीटों पर 6 से 10 उम्मीदवार थे, 132 सीटों पर 11 से 15 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. 288 सीटों पर 268 पुरुषों ने चुनाव जीता वहीं महिला विजेता प्रत्याशियों की संख्या महज 20 थी.
कुल 4119 उम्मीदवारों में से 3422 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. इनमें से 3185 पुरुष उम्मीदवार और 237 महिला उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा सके. इस विधानसभा चुनाव में 6 राष्ट्रीय दलों ने भाग लिया. इनमें से बसपा ने 280 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसके 275 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. वहीं भाजपा के 49 तथा शिवसेना के 129 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए.
इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना युति तथा कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं. इस वजह से पिछले चुनावों की अपेक्षा इस बार उम्मीदवारों की संख्या कम रहने की संभावना है. वहीं बागियों की संख्या बढ़ने का भय भी राजनीतिक दलों को सता रहा है.
90 पार्टियों ने लड़ा था चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा के 2014 में हुए चुनाव में 90 राजनीतिक दलों के उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 6 राष्ट्रीय पार्टियां थीं तथा दो प्रादेशिक पार्टियां थीं. इनके अलावा अन्य राज्यों की 7 पार्टियों ने भी चुनाव में अपनी भूमिका अदा की थी. गैरमान्यता प्राप्त दलों की संख्या 75 थी जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था.
73 प्रतिशत थर्ड जेंडर्स ने किया था मताधिकार का इस्तेमाल
2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 972 थर्ड जेंडर मतदाता थे. इनमें से 37 प्रतिशत यानी 357 थर्ड जेंडर्स ने ही प्रत्यक्ष रूप से मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उस समय कुल 5 करोड़ 26 लाख 91 हजार 758 मतदाताओं में से 2 करोड़ 83 लाख 83 हजार 4 पुरुष मतदाता जबकि 2 करोड़ 43 लाख 8 हजार 397 महिला मतदाता थे. महाराष्ट्र में कुल 91 हजार 329 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
2014 विधानसभा चुनाव में 8,35,28,310 कुल मतदाता थे। 5,26,91,758 ने किया मतदान किया। बता दें कि 63.08 प्रतिशत मतदान हुए जबकि 5,24,17,867 वैध मतथे। 4,88,063- भिन्न-भिन्न कारणों से निरस्त मत हुए। 31110- पोस्टल बैलेट रहे थे अवैध-5?
जमानत गंवाने वाले उम्मीदवार-----
पार्टी कुल उम्मीदवार जमानत जब्तभाजपा 260 49शिवसेना 282 129कांग्रेस 287 152राकांपा 278 41मनसे 219 209माकपा 20 18बसपा 280 275भाकपा 33 33सपा 22 21एमआईएम 24 14