महाराष्ट्र में तीसरे चरण में कहीं सीधा, तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 9, 2019 09:07 AM2019-04-09T09:07:54+5:302019-04-09T09:07:54+5:30

औरंगाबाद में चौकोणीय, तो जालना में सीधा मुकाबला ! सात उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद औरंगाबाद में 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां शिवसेना-भाजपा युति के उम्मीदवार सांसद चंद्रकांत खैरे, कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के उम्मीदवार विधायक सुभाष झांबड़, एमआईएम-वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार विधायक इम्तियाज जलील और शिवस्वराज्य बहुजन पक्ष के उम्मीदवार विधायक हर्षवर्धन जाधव के बीच चौकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.

lok sabha election: Maharashtra bjp congress shiv sena ncp triangular contest | महाराष्ट्र में तीसरे चरण में कहीं सीधा, तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार

महाराष्ट्र में तीसरे चरण में कहीं सीधा, तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार

महाराष्ट्र के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था. नामांकन वापस लेने के बाद कुछ स्थानों पर सीधा और कुछ स्थानों पर त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है. कई स्थानों पर भाजपा-शिवसेना युति और कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला दिखाई दे रहा है.

औरंगाबाद में चौकोणीय, तो जालना में सीधा मुकाबला ! सात उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद औरंगाबाद में 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां शिवसेना-भाजपा युति के उम्मीदवार सांसद चंद्रकांत खैरे, कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के उम्मीदवार विधायक सुभाष झांबड़, एमआईएम-वंचित बहुजन आघाड़ी के उम्मीदवार विधायक इम्तियाज जलील और शिवस्वराज्य बहुजन पक्ष के उम्मीदवार विधायक हर्षवर्धन जाधव के बीच चौकोणीय मुकाबला होने जा रहा है.

अपेक्षा के अनुरूप विधायक अब्दुल सत्तार पीछे हट गए हैं. जालना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां भाजपा के रावसाहब दानवे और कांग्रेस के विलास औताड़े के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. अहमदनगर में विखे-जगताप का सामना यहां 7 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद 19 प्रत्याशी मैदान में हैं.

विधानसभा में विपक्ष नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र सुजय विखे (भाजपा) व विधायक संग्राम अरुणकाका जगताप (राकांपा) में सीधा मुकाबला हो रहा है. बारामती में सुप्रिया सुले (राकांपा) व कांचन कुल (भाजपा) के बीच मुख्य मुकबला हो रहा है. पुणे में गिरीश बापट (भाजपा) और मोहन जोशी (कांग्रेस) में मुकाबला होगा.

Web Title: lok sabha election: Maharashtra bjp congress shiv sena ncp triangular contest