Gram Panchayat Election Results Updates: शरद पवार को अजित ने दिया झटका!, बारामती की 32 ग्राम पंचायतों में से 30 पर जीत हासिल की, जानें कांग्रेस और भाजपा का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 7, 2023 12:05 PM2023-11-07T12:05:39+5:302023-11-07T12:07:53+5:30

Gram Panchayat Election Results Updates: महाराष्ट्र में 2,359 ग्राम पंचायतों और 130 रिक्त सरपंच पदों के लिए रविवार को मतदान हुआ और वोटों की गिनती सोमवार को की गई।

Gram Panchayat Election Results Updates Ajit pawar gave shock Sharad Pawar won 30 out of 32 gram panchayats of Baramati know BJP claims victory Congress says not fought on symbols | Gram Panchayat Election Results Updates: शरद पवार को अजित ने दिया झटका!, बारामती की 32 ग्राम पंचायतों में से 30 पर जीत हासिल की, जानें कांग्रेस और भाजपा का हाल

सांकेतिक फोटो

Highlightsकुल 2,359 स्थानीय शासी निकायों में से 700 में जीत हासिल की है।सत्तारूढ़ गठबंधन की कुल संख्या 1,486 हैं।निर्दलियों ने 327 ग्राम पंचायतें जीतीं।

Gram Panchayat Election Results Updates: महाराष्ट्र में 2359 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था, जिसमें 75 प्रतिशत मतदान हुआ। रिजल्ट भी आ चुके हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने ग्राम पंचायत चुनावों में जीत का दावा किया है। घोषित किए गए कुल 2,359 स्थानीय शासी निकायों में से 700 में जीत हासिल की है।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि भाजपा ने 778 ग्राम पंचायतें जीतीं, शिवसेना (शिंदे गुट) ने 301, राकांपा (अजीत गुट) ने 407। सत्तारूढ़ गठबंधन की कुल संख्या 1,486 हैं।" कांग्रेस ने 287 ग्राम पंचायतें जीतीं, राकांपा (शरद पवार गुट) ने 144 और शिवसेना (यूबीटी) ने 115 ग्राम पंचायतें जीतीं। जबकि निर्दलियों ने 327 ग्राम पंचायतें जीतीं।

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने दावा किया कि वह 400 से अधिक ग्राम पंचायतें जीतकर दूसरे स्थान पर रही। जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना 262 से अधिक ग्राम पंचायतों के साथ तीसरे स्थान पर रही। अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के धड़े ने सोमवार को दावा किया कि उसके समर्थन वाले पैनल ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में पवार परिवार के गढ़ माने जाने वाले बारामती में 32 ग्राम परिषदों में से 30 पर जीत दर्ज की है।

दो ग्राम पंचायतें भाजपा समर्थित पैनल ने जीतीं, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की सहयोगी पार्टी है। बारामती में 32 ग्राम पंचायतों के लिए वोटों की गिनती तालुका कार्यालय में की गई। स्थानीय नेताओं ने कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट द्वारा समर्थित पैनल ने बारामती तालुका की 32 ग्राम पंचायतों में से 30 पर जीत हासिल की।

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में सरकार के कामों के बूते महायुति की शानदार जीत: मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार के कामकाज की बदौलत शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महायुति ने ग्राम पंचायत चुनावों में शानदार जीत हासिल की है।

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने एक साल सरकार पर तंज कसने और आलोचना करने में ही बिता दिया। उन्होंने कहा, ‘‘महायुति ने महा विकास आघाडी से कई गुना अधिक सीटें जीतीं।’’ उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन अगले साल के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 45 सीटें जीतेगा।

Web Title: Gram Panchayat Election Results Updates Ajit pawar gave shock Sharad Pawar won 30 out of 32 gram panchayats of Baramati know BJP claims victory Congress says not fought on symbols

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे