बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ठाकरे ने किया दौरा, कोल्हापुर में फडनवीस के लिए भेजा ये संदेश

By योगेश सोमकुंवर | Published: July 30, 2021 02:28 PM2021-07-30T14:28:37+5:302021-07-30T14:40:56+5:30

मुख्यमंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक फडनवीस के कोल्हापुर दौरे के बारे में पता चलने पर उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को संदेश भिजवाया।

Cm Uddhav Thackeray visits flood affected Kolhapur, sends message for Devendra Fadanvis | बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ठाकरे ने किया दौरा, कोल्हापुर में फडनवीस के लिए भेजा ये संदेश

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ठाकरे ने किया दौरा, कोल्हापुर में फडणवीस के लिए भेजा या संदेश

Highlightsमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की कोल्हापुर में मुलाकातसीएम ठाकरे ने पूर्व सीएम के लिए भिजवाया संदेशसीएम ठाकरे ने दिलाया भरोसा, 'सभी प्रभावितों का होगा पुनर्वास'

महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश से प्रदेश के कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कोंकण सहित पश्चिमी महाराष्ट्र में बाढ़ और भूस्खलन से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रभावित इलाकों का जायजा लेने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस आज कोल्हापुर के दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने कोल्हापुर के शाहुपुरी चौक पर भेंट कर क्षेत्र में हुए नुकसान के संबंध में चर्चा की। 

सीएम ठाकरे ने पूर्व सीएम के लिए भिजवाया संदेश

मुख्यमंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री की मुलाकात के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक फडनवीस के कोल्हापुर दौरे के बारे में पता चलने पर उद्धव ठाकरे ने फडणवीस को संदेश भिजवाया। अपने संदेश में ठाकरे ने फडनवीस से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अलग-अलग निरीक्षण करने के बजाय, एक साथ निरीक्षण की बात कही थी। जिसके बाद कोल्हापुर से निकलने की तैयारी कर रहे फडणवीस ने मुख्यमंत्री से शाहुपुरी में मुलाकात की।


'सभी प्रभावितों का होगा पुनर्वास'

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने दौरे के दौरान कोल्हापुर के शिरोल के बाढ़ प्रभावित गांव नृसिंहवाड़ी का दौरा किया. इस बीच उद्धव ठाकरे ने शिरोल में राहत शिविरों में रह रहे ग्रामीणों से बातचीत की. उद्धव ठाकरे ने ग्रामीणों का सरकार द्वार पुनर्वास करवाने का आश्वासन दिया. इससे पहले भी मुख्यमंत्री रायगढ़ और रत्नागिरी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं. महाराष्ट्र में बीते सप्ताह भारी बारिश की वजह से 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं.  

Web Title: Cm Uddhav Thackeray visits flood affected Kolhapur, sends message for Devendra Fadanvis

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे