बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने शनिवार को एक उबर कैब ड्राइवर को सम्मानित किया। रोहित सिंह नामक इस कैब ड्राइवर ने जैसी ही अपनी गाड़ी में देश तोड़ने वाली बातों को सुना, वह बिना देर किए ही सांता क्रूज पुलिस थाने में लाकर कैब को खड़ा कर दिया। इस काम के लिए रोहित सिंह को अलर्ट सिटीजनशिप अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ-साथ पार्टी के और लोग भी वहां मौजूद थे।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जयपुर के एक एक्टिविस्ट को मोबाइल पर भड़काऊ बातें करता सुन कैब ड्राइवर उसे पुलिस स्टेशन लेकर आया था। रिपोर्ट की मानें तो बप्पादित्य ने बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे जुहू से कुर्ला के लिए उबर की कैब ली।इस दौरान वह मोबाइल फोन पर अपने मित्र से दिल्ली के शाहीन बाग में लाल सलाम नारे से असुविधा के बारे में बात कर रहे थे।
इस बात को सुन रहे चालक ने कैब रोकी और उनसे कहा कि उसे एटीएम से पैसे निकालने हैं। चालक जब लौटा तो उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे जिन्होंने बप्पादित्य से कथित तौर पर पूछा कि उनके पास डफली क्यों है, और उनका पता भी पूछा। बता दें कि मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा को हटाकर नया अध्यक्ष देने की बात भी इन दिनों पार्टी में जोरों पर है।