एमपी बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर श्रीराम का उदय,कांग्रेस ने कहा आचार संहिता के बीच धर्म का इस्तेमाल गलत

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: November 23, 2023 03:26 PM2023-11-23T15:26:39+5:302023-11-23T15:37:53+5:30

प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के बीच में मध्य प्रदेश बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अयोध्या के श्री राम मंदिर का उदय हो गया है। बीजेपी के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर श्री राम के मंदिर के साथ पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीर लगाई गई है । इसके बाद मध्य प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर के साथ पीएम मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीर को बैकग्राउंड पोस्टर में लगाया गया है। इसके साथ ही पोस्ट में जय श्री राम के साथ उद्घाटन की तारीख को भी उल्लेखित किया गया है। बैकग्राउंड पोस्टर में 22 जनवरी 2024 की तारीख को दिखाया गया है ।

Shri Ram on BJP MP's social media handles | एमपी बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर श्रीराम का उदय,कांग्रेस ने कहा आचार संहिता के बीच धर्म का इस्तेमाल गलत

एमपी बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर श्रीराम का उदय,कांग्रेस ने कहा आचार संहिता के बीच धर्म का इस्तेमाल गलत

Highlightsएमपी भाजापा के सोशल मीडिया पर राममंदिर के साथ मोदी-नड्डा2023 के बाद 2024 के चुनाव की तैयारी में भाजपाचुनावी आचार सहिता में राम मंदिर के प्रचार पर कांग्रेस की आपत्ति

एमपी भाजपा के शोशल माडिया पर छाये मोदी,राम मंदिर के साथ मोदी नड्डा की तस्वीर

मध्य प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल्स पर बैकग्राउण्ड पोस्टर के साथ डीपी में पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है और उसमें लिखा गया है एमपी के मन में मोदी।  2023 के विधानसभा के चुनाव के बाद भाजपा अब 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटती हुई नजर आ रही है और यही वजह है की अयोध्या में बनकर तैयार हुए राम मंदिर की भव्य तस्वीर के साथ भाजपा के नेता सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। बीजेपी ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अयोध्या के राम मंदिर के साथ भगवा रंग में रंगना शुरू कर दिया है। इससे पहले पीएम मोदी के अनुरोध पर भाजपा नेताओं ने तिरंगे के रंग के साथ अपने सोशल मीडिया को रंगने को कहा  था, लेकिन अब मोदी की अपील के बाद भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक नई बैनर तस्वीर को पोस्ट करना शुरू किया है।

कांग्रेस ने आचार संहिता में सोशल मीडिया पर धर्म के इस्तेमाल पर जताई आपत्ति

 लेकिन बीजेपी की इस पहल को लेकर कांग्रेस ने एतराज जताना शुरू कर दिया है पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि राजस्थान में अभी चुनाव होना बाकी है मध्य प्रदेश में नतीजे आना बाकी है चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू है लेकिन बीजेपी धर्म का इस्तेमाल कर चुनाव और नतीजा को प्रभावित करने की तैयारी में है। आचार संहिता के बीच सोशल मीडिया पर राम मंदिर की तस्वीर के साथ भाजपा नेताओं की महिमा मंडन करना ठीक नहीं है इससे पहले भी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कई जगह बड़े-बड़े बैनर होर्डिंग लगाकर भव्य राम मंदिर की तस्वीर और भाजपा नेताओं के फोटो लगाए थे। चुनाव में धर्म का इस्तेमाल कर बीजेपी चुनाव को प्रभावित करती है।

 बहरहाल मध्य प्रदेश में चुनाव हो चुके हैं नतीजा आना बाकी है लेकिन राजस्थान में होने वाले चुनाव से पहले मध्य प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अयोध्या मंदिर के साथ पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष की फोटो चर्चा में जरूर आ गई है।

Web Title: Shri Ram on BJP MP's social media handles

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे