Madhya Pradesh Election: शिवराज सिंह, कमलनाथ आगे, फग्गन सिंह कुलस्ते और तोमर पिछड़े, बीजेपी 161, कांग्रेस 66 सीट पर आगे

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: December 3, 2023 02:15 PM2023-12-03T14:15:17+5:302023-12-03T14:16:44+5:30

केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते मतगणना में पीछे हैं। शिवराज सिंह चौहान 50,996 मतों से आगे हैं। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ 16,559 मतों से आगे हैं।

Shivraj Singh, Kamal Nath Leading Faggan Singh Kulaste and Tomar Trailing, BJP 161 Madhya Pradesh Election | Madhya Pradesh Election: शिवराज सिंह, कमलनाथ आगे, फग्गन सिंह कुलस्ते और तोमर पिछड़े, बीजेपी 161, कांग्रेस 66 सीट पर आगे

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशिवराज सिंह चौहान 50,996 मतों से आगे छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ 16,559 मतों से आगेफग्गन सिंह कुलस्ते और तोमर पिछड़े

Madhya Pradesh Election Result: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है लेकिन केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते मतगणना में पीछे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकडों के अनुसार भाजपा 161, कांग्रेस 66 सीट पर आगे है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आठवें दौर की गिनती के बाद मुरैना जिले की दिमनी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया से 1,667 मतों के अंतर से पीछे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास सीट से 10वें चरण की गणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी चैन सिंह वरकड़े से 5,553 वोट के अंतर से पीछे हैं। 

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 50,996 मतों से आगे हैं। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ 16,559 मतों से आगे हैं। आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 6,923 हजार से अधिक मतों से आगे हैं।

 जबलपुर पश्चिम से भाजपा के उम्मीदवार एवं सांसद राकेश सिंह 15,458 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। सतना से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार गणेश सिंह 1370 से अधिक मतों से आगे हैं। सीधी से सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक 2838 मतों से आगे हैं।

गाडरवारा से भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद उदय प्रताप सिंह 15,692 से अधिक मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार इंदौर-1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय 19,940 मतों से आगे हैं।

 राऊ से भाजपा के मधु वर्मा कांग्रेस के जीतू पटवारी से 18,702 मतों से आगे हैं। लहार से कांग्रेस उम्मीदवार एवं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1,269 मतों से पीछे चल रहे हैं। दतिया से प्रदेश के गृह मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा 2,243 मतों से पीछे हैं। राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे।

Web Title: Shivraj Singh, Kamal Nath Leading Faggan Singh Kulaste and Tomar Trailing, BJP 161 Madhya Pradesh Election

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे