रतलाम: आपत्तिजनक नारेबाजी मामले मे पुलिस ने तीन व्यक्तियों को रासुका में निरुद्ध किया

By राजेश मूणत | Published: August 12, 2023 09:35 PM2023-08-12T21:35:24+5:302023-08-12T21:36:44+5:30

आपत्तिजनक नारे में ईशनिंदा पर गला रेतने की सजा देने की खुलेआम धमकियां शामिल थी। मामले में पुलिस ने घटना स्थल के वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर ये गिरफ्तारियां की हैं।

Ratlam Police detained three persons in Rasuka in case of objectionable sloganeering | रतलाम: आपत्तिजनक नारेबाजी मामले मे पुलिस ने तीन व्यक्तियों को रासुका में निरुद्ध किया

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुस्लिम समाज ने पुलिस चौकी को घेर लिया था मीडिया पर एक युवती की कथित पोस्ट को लेकर हुआ था हंगामापुलिस ने तीन युवकों पर रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की

रतलाम: विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक युवती की कथित पोस्ट को लेकर स्थानीय मुस्लिम समाज ने पुलिस चौकी को घेर लिया था। इस हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस ने पहले तो युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस चौकी घेरने के दौरान मामले में बखेड़ा खड़ा करने और  घोर आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों पर रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की है।

आपत्तिजनक नारे में ईशनिंदा पर गला रेतने की सजा देने की खुलेआम धमकियां शामिल थी। मामले में पुलिस ने घटना स्थल के वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर ये गिरफ्तारियां की है। एसपी राहुल कुमार लोढा ने दर्ज प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 9 अगस्त को शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट की चौकी को लोगों घेर कर नारेबाजी की गई थी। 

आक्रामक लोगो को समझाने के तमाम प्रयास के बावजूद जमा हो गई भीड़ का फायदा उठाकर कुछ लोगो ने आपत्तिजनक नारेबाजी की थी। उस दौरान स्थिति नाजुक बन गई थी। भीड़ को उकसाने का प्रयास सफल हो जाता तो हिंसा भड़क सकती थी। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस तत्काल अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया था।

इसके बाद एएसपी राकेश खाखा सीएसपी अभिनव वारंगे और पुलिस के अन्य अधिकारियों के दल ने वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया और उनमें से तीन को  गिरफ्तार किया है। पुलिस मौके पर मौजूद अन्य आरोपियों को भी नामजद करने के लिए साक्ष्य जुटा रही है। एसपी लोढ़ा ने बताया कि इमरान पिता रियासत, जावेद पिता इस्माइल और जुबेर पिता मुमताज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Ratlam Police detained three persons in Rasuka in case of objectionable sloganeering

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे