मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पकड़ा गया 'मोस्ट वॉन्टेड' बंदर, 21 हजार रुपये का रखा गया था इनाम, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: June 22, 2023 13:42 IST2023-06-22T13:40:03+5:302023-06-22T13:42:22+5:30

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक बंदर ने पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखा था। इसे आखिरकार मंगलवार शाम को पकड़ लिया गया। इस बंदर को पकड़ने के लिए 21 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था।

Most wanted monkey caught in Rajgarh, Madhya Pradesh, reward of 21 thousand rupees was bounty, know details | मध्य प्रदेश के राजगढ़ में पकड़ा गया 'मोस्ट वॉन्टेड' बंदर, 21 हजार रुपये का रखा गया था इनाम, जानें पूरा मामला

प्रतिकात्मक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर में दो सप्ताह तक आतंक मचाने के बाद आखिरकार मंगलवार को 21,000 रुपये का इनामी बंदर पकड़ा गया। इस बंदर ने पिछले करीब दो हफ्तों में 20 लोगों पर हमला किया था। 

मंगलवार शाम उज्जैन से बुलाई गई एक बचाव टीम ने स्थानीय अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर खतरनाक बंदर को पकड़ने का काम किया। टीम ने बंदर का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। इसके बाद डार्ट्स से निशाना साध कर उसे बेहोश किया गया और फिर पिंजरे में डाला गया।

सामने आये वीडियो में दिखाई देता है कि जब वन विभाग के कर्मचारी पकड़े गए बंदर को पशु बचाव वाहन में ले जा रहे थे तो भीड़ जय श्री राम और जय बजरंग बली के नारे लगा रही थी। बंदरों के हमलों के कारण इलाके में दहशत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक आदमी बंदूक के साथ अपने घर की छत पर पहरा देता नजर आया।

पिछले पखवाड़े में बंदर ने जिन 20 लोगों पर हमला किया उनमें आठ बच्चे भी शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि बंदर छतों और खिड़कियों पर बैठ जाता था और अचानक लोगों पर झपट पड़ता। घायलों में से कई को गहरी चोटें लगीं, जिसके कारण उन्हें टांके लगाने पड़े। इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बंदर की एक हरकत भी कैद हुई है। फुटेज में दिख रहा है कि बंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर झपट रहा है और उसे जमीन पर खींच रहा है। कुछ सेकेंड तक चले इस हमले से शख्स की जांघ पर गहरी चोट लग गई।

बंदर पर 21 हजार रुपये का इनाम

इस बंदर को पकड़ने के बार-बार प्रयास विफल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने 21,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की और एक विशेष बचाव दल को भी बुलाया गया। राजगढ़ नगर निगम के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि बंदर को पकड़ने में चार घंटे लगे। उन्होंने कहा, 'नगर पालिका के पास उस बंदर को पकड़ने के साधन नहीं थे। हम जिला कलेक्टर के पास पहुंचे और उनकी मदद से उज्जैन से वन विभाग की एक बचाव टीम को बुलाया गया। नगर पालिका के कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों ने उनकी मदद की।

उन्होंने कहा, 'हमने बंदर को पकड़ने के लिए 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की पेशकश की थी। अब हम इसे पशु बचाव दल को देंगे।'

वन अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा कि राजगढ़ में स्थानीय टीम ने पिछले दो सप्ताह से बंदर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने कहा, 'हमने कई जिलों में विशेष टीमों से संपर्क साधा। जैसे ही उज्जैन की टीम उपलब्ध हुई, वे राजगढ़ पहुंचे और चार घंटे के ऑपरेशन के बाद हमने बंदर को पकड़ लिया।'

पकड़े गए बंदर को कहां छोड़ा जाएगा, इस पर अधिकारी ने कहा, 'संभवत: इसे घने वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा ताकि यह लोगों को नुकसान न पहुंचा सके।'

Web Title: Most wanted monkey caught in Rajgarh, Madhya Pradesh, reward of 21 thousand rupees was bounty, know details

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh