Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मतदान से पहले भगवान की शरण में पहुंचे दिग्गज उम्मीदवार, जल्दी वोटिंग के क्या मायने

By आकाश सेन | Published: November 17, 2023 09:47 AM2023-11-17T09:47:02+5:302023-11-17T09:48:29+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की, उन्होंने सपरिवार अपने गृह ग्राम जैत में देवी और हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और नर्मदातट पहुंचकर मां नर्मदा को नमस्कार कर जीत का आशिर्वाद मांग।

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Veteran candidates seek refuge in God before voting, what is the meaning of early voting | Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मतदान से पहले भगवान की शरण में पहुंचे दिग्गज उम्मीदवार, जल्दी वोटिंग के क्या मायने

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मतदान से पहले भगवान की शरण में पहुंचे दिग्गज उम्मीदवार, जल्दी वोटिंग के क्या मायने

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: एमपी विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान की सिलसिला शुरु हो गया है। हल्की गुलाबी ठंड होने के बाद भी सुबह मतदान केंद्र पर मॉकपोलिंग के पहले ही जनता जनार्दन मतदान केंद्रों के बाहर पहुंच गई और अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया तो वही दूसरी और बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता भी पहले भगवान की शरण में पहुंचे और फिर मतदान केंद्र क्योकि आज जनता प्रत्याशियों और पार्टियों के भाग्य का फैसला करेगी। 

खास बात ये भी है कि सुबह ही पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट के जरिये लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की जो साफ तौर बताता है कि वोटिंग पर पीएम की नजर भी है। वहीं, प्रत्याशी और दिग्गज में यही कारण है कि सुबह ही मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे सबसे पहले बात करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की, उन्होंने सपरिवार अपने गृह ग्राम जैत में देवी और हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और नर्मदातट पहुंचकर मां नर्मदा को नमस्कार कर जीत का आशिर्वाद मांग और फिर मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया तो वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ  ने भी सपरिवार सौसर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य मंत्रियों और प्रत्याशियों ने भी अपने क्षेत्रों में वोटिंग की।

कुल मिलाकर बात करें तो सुबह जल्दी दिग्गज नेताओं और प्रत्याशियों द्वारा की गई वोटिंग कई मयानों में महत्वपूर्ण है क्योकिं एक तरफ जहां वे सुबह वोट डालकर लोगों से वोटिंग की अपील करते है तो वहीं मतदान पर भी नजर रखी जाती है यही कारण है कि अधिकांश नेता मंत्री और प्रत्य़ाशियों ने पहले छोड़ सारे काम और सबसे पहले किया मतदान और उसके बाद अब सबकी नजरे जनता जनार्दन पर है लेकिन ऐसे में ये देखना होगा कि जनता जनार्दन की नजर किस पर रुकती है और वे किसे प्रदेश की कमान सौपती है। 

Web Title: Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Veteran candidates seek refuge in God before voting, what is the meaning of early voting

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे