मध्य प्रदेश: लोकायुक्त कार्रवाई में आगर सीएमएचओ पकड़े गए 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए

By नईम क़ुरैशी | Published: June 16, 2023 10:49 AM2023-06-16T10:49:17+5:302023-06-16T10:59:47+5:30

मध्य प्रदेश के मालवा में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया अपने ही अधीनस्थ संविदा चिकित्सक से 20 हज़ार रिश्वत की मांग कर रहे थे। लोकायुक्त पुलिस ने मामले में शिकायत मिलने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर आरसी कुरिल को गिरफ्तार कर लिया है।

CMHO caught in Lokayukta action while taking bribe of Rs 10,000 | मध्य प्रदेश: लोकायुक्त कार्रवाई में आगर सीएमएचओ पकड़े गए 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए

मध्य प्रदेश: लोकायुक्त कार्रवाई में आगर सीएमएचओ पकड़े गए 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए

Highlightsमालवा में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया अधीनस्थ चिकित्सक से रश्वत मांगते हुए गिरफ्तार सीएमएचओ डॉक्टर आरसी कुरिल संविदा चिकित्सक से 20 हज़ार रिश्वत की कर रहे थे मांगलोकायुक्त पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद सीएमएचओ को रंगेहाथ पैसा लेते हुए पकड़ा

मालवा: मध्य प्रदेश के मालवा में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया अपने ही अधीनस्थ संविदा चिकित्सक से 20 हज़ार रिश्वत की मांग कर रहे थे। परेशान डॉक्टर ने दस हज़ार की पहली किस्त देते हुए शुक्रवार प्रातः क़रीब 8 बजे रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस के शिकंजे में पहुंचा दिया है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भगवानदास राजोरिया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा को 12 जून को शिकायत कर बताया कि मेरी संविदा पर आगर जिला अस्पताल में अपॉइंटमेंट है। सीएमएचओ डॉक्टर आरसी कुरिल कोई लिखा पड़ी ना करने के 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही निकली।

15 जून को डॉक्टर भगवान दास ने सीएमएचओ से चर्चा की तो वह दस हज़ार रुपये लेने पर सहमत हो गए। शिकायतकर्ता डॉ. राजोरिया ने जैसे ही रिश्वत के 10  हज़ार रुपये उनके शासकीय आवास पर पहुंचकर सीएमएचओ डॉ. कुरिल को दिए, तभी लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान और निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव व लोकायुक्त टीम ने उनको रंगे हाथ पकड़ लिया।

Web Title: CMHO caught in Lokayukta action while taking bribe of Rs 10,000

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे